LAKADI ki PAHCHA

फर्नीचर के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है? | best wood for furniture in hindi

फर्नीचर के लिए कौन सी लकड़ी सबसे बढ़िया होती है
फर्नीचर के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है?

हमारे भारत में फर्नीचर का बहुत ही ज्यादा प्रयोग किया जाता है इन सभी फर्नीचर को बनाने के लिए हमारे यहां बहुत सारी लकड़ियों का प्रयोग किया जाता है कुछ लकड़ियां अपने भारत में पाई जाती और कुछ लकड़ियां बाहर से आती है आज हमें जानते हैं किस लकड़ी से हमारे फर्नीचर बनाए जाते हैं फर्नीचर बनाने की सबसे बढ़िया लकड़ी कौन सी है

 best wood for furniture in hindi
best wood for furniture in hindi

फर्नीचर में कितने प्रकार की लकड़ियां लगती हैं

हमारे भारत में फर्नीचर बनाने के लिए लगभग 4 प्रकार की लकड़ी पाई जाती है इनमें से कुछ लकड़ियां बहुत ही अच्छी और सुंदर होती हैं पर कुछ लकड़ियां ऐसी होती हैं जिनका प्रयोग केवल फर्नीचर को कम खर्च मैं बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है पर यह लकड़ी बिल्कुल मजबूत नहीं होती है इनका प्रयोग बहुत ही कम आपको करना चाहिए

शिव बबूल की लकड़ी का फर्नीचर best wood for furniture making

शिव बबूल लकड़ी का फर्नीचर बनाया जाता है पर यह लकड़ी सागौन की लकड़ी की डुप्लीकेट लकड़ी होती है या लकड़ी का प्रयोग बहुत ही कम किया जाता है क्योंकि इसमें काफी सारी दिक्कतें आती हैं जिसमें से कुछ दिक्कतें यहां किया लकड़ी ही जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी और फटने लगती है बबूल लकड़ी का प्रयोग अधिकतर दुकान वाले करते हैं क्योंकि यह लकड़ी सागौन से कम रुपए में आती है तो वह लोग सागौन बोलकर लकड़ी का ज्यादातर प्रयोग करते हैं अगर आपको शिव बबूल और सागौन उनको मैं फर्क पहचानना है तो नीचे वाला पोस्ट पढ़ें

सागवान और शिव बबूल की लकड़ी में अंतर या पहचान यह भी पढ़ें

corner design wall


pine की लकड़ी का फर्नीचर best types of wood for furniture

pine wood का फर्नीचर काफी लोगों ने देखा होगा यह बहुत ही ज्यादा यूज़ में लाने वाले लकड़ी है क्योंकि यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा सस्ती होती है इसलिए आपको इसके काफी फर्नीचर देखने को मिलते हैं पर मैं बता दूं यह लकड़ी उतनी मजबूत नहीं होती है जितनी लकड़ी हमारी सागौन और शीशम की होती है या लकड़ी देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षित होती है इस पर आप पॉलिसिया पेंट जो भी आपकी मर्जी हो कर आ सकते हैं इस लकड़ी पर पॉलिश कराने से इसकी सुंदरता दुगनी हो जाती है

सागौन लकड़ी का फर्नीचर what is the best wood for furniture making

सागौन लकड़ी का फर्नीचर बहुत ही ज्यादा बनता है क्योंकि यह लकड़ी मिड रेंज में आती है और इसकी काफी सारी ऐसी सुंदरता और काम है जो बाकी अन्य लकड़ी नहीं कर पाती हैं इसलिए सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली लकड़ी है यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा मजबूत होती है और इसमें कोई भी कीड़ा या दीमक लगने का चांस बहुत ही कम होता है इसमें आप पॉलिश कराने के बाद देखेंगे या लकड़ी बहुत ही ज्यादा सुंदर हो जाती है

सागवान लकड़ी की पहचान यह भी पढ़ें

शीशम की लकड़ी का फर्नीचर best wood for interior furniture

शीशम की लकड़ी का फर्नीचर बहुत ही ज्यादा मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली लकड़ी मानी जाती है शीशम का सोफा या शीशम की लकड़ी लगभग 100 साल तक चलती है शीशम का प्रयोग पहले बहुत ही ज्यादा किया जाता था क्योंकि वह पहले बहुत ही ज्यादा की तादाद में होती थी पर अब शीशम की लकड़ी उतनी नहीं बची है इसलिए इस लकड़ी का प्रयोग बहुत ही कम होता है पर यह लकड़ी सबसे ज्यादा मजबूत सबसे सुंदर और इसमें कभी भी कीड़ा या फिर तेरी मेरी नहीं होती है इसमें पॉलिश करने के बाद इसकी सुंदरता बढ़ जाती है यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा महंगी मिलती है

शीशम की लकड़ी की पहचान कैसे करते हैं यह भी पढ़ें

फर्नीचर में कितने प्रकार की लकड़ियां लगती हैं

4 प्रकार की लकड़ी

फर्नीचर के लिए सबसे बढ़िया लकड़ी कौन सी है

सागौन और शीशम सबसे बढ़िया लकड़ी है फर्नीचर के लिए

best wood name for furniture

best type of wood for furniture in india

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button