WINDO DESIGNघर बनवाने से पहले यह पोस्ट जरूर पढ़ें

घर को ठंडा रखने का एक छोटा सा उपाय | घर की छत को ठंडा कैसे रखें | विंडो को छत से सटाकर क्यों लगाना चाहिए

Windows designs/घर को ठंडा रखने का एक छोटा सा उपाय
घर को ठंडा रखने का एक छोटा सा उपाय

हम सभी अपना घर जब बनवाते हैं तो इस बात का ध्यान रखते हैं कि घर में ज्यादा से ज्यादा रोशनी आए जिससे कि आपकी लाइट का खर्चा थोड़ा सा कम हो और साथ ही साथ आपका घर इस तरीके से बनवाएं कि ठंडा रहे अब काफी लोग कहेंगे कि क्या चीज मुमकिन नहीं है बिना AC या कूलर लगाए आपको आज छोटी सी जानकारी दूंगा जिसकी वजह से आपके घर में रोशनी भी आएगी और आपका घर थोड़ा सा ज्यादा ठंडा रहेगा गर्मी कम लगेगी

घर को ठंडा रखने का एक छोटा सा उपाय

आप जब भी घर बनवाए तो एक बात हमेशा ध्यान रखें एक छोटी सी विंडो छत से सटाकर जरूर लगाएं इससे होता यह है की जो हमारी गर्म हवा होती है वह ऊपर की तरफ होती है और छत भी जब गर्म होती है तो वह ऊपर की तरफ से ही होती है अगर आप छत से सटाके एक छोटा सा विंडो दे देंगे जैसे कि पहले के जमाने में सब लोग अपने घरों में एक मौका छोड़ देते थे गोल टाइप का जिससे की रोशनी भी आती थी और साथ ही साथ आपकी गर्म हवा भी बाहर जाती थी पर जिस तरह से हम लोग थोड़ा सा बेहतर हुए हैं हम लोग यह सब हटाने लगे जब से की कूलर और AC  आ गया है जिसके बाद से जो भी हमारे घर का नक्शा बनाता है वह इस बात का ध्यान नहीं रखता है और हम भी वही करते हैं जिसकी वजह से हमें गर्मी झेलनी पड़ती है अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप इसी लगा पाए तो आप ही एक छोटा सा उपाय वह बनवाते वक्त जरूर करें और उसमें एक छोटा सा इज्जत लगाते हैं जितनी भी गर्म हवा है वह नीचे पहुंची नहीं पाएगी ऊपर ही ऊपर बाहर चली जाएगी जब हवा नीचे नहीं पहुंचेगी तो आपका रूम ठंडा रहेगा

विंडो का साइज क्या रखें

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप केवल एक नॉर्मल इज्जत या फैन लाकर उस आकार का जगह छोड़ सकते हैं आप चाहे तो 2/1.5 का एक विंडो बनवा सकते हैं जोकि 12 बाई 12 इंची इस जांच के लिए सबसे अच्छा जगह रहेगा इसमें आपका ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा और आपका घर काफी ज्यादा ठंडा रहेगा और आपका ज्यादा बिजली भी नहीं जाएगा क्योंकि यहां अगर आप अपने घर में कूलर नहीं लगाते हैं तो फिर इतना ठंडा रखेगा कि आप आराम से सो सकेंगे

बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरी या छोटी सी जानकारी काफी मदद करेगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

 

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button