ALMARI DESIGNघर बनवाने से पहले यह पोस्ट जरूर पढ़ें
कौन सा माइका लंबे समय तक चलता है | Which mica lasts longer
किस कलर का माइक लगाना चाहिए अपनी अलमारी में
हम सभी ने काफी सारी अलमारी देखी होगी जिसमें की कई अलग-अलग तरह के सरमाइका लगे रहते हैं पर आपको कैसे पता चलेगा कि किस मायके की लाइफ ज्यादा लंबी होती है क्योंकि मायका कुछ समय के बाद कलर हल्का हो जाता है और चमक भी कम हो जाती है आज मैं आपको यही बताऊंगा कि कौन सा मायका आपको यूज़ करना चाहिए
कौन सा मायका होता है सबसे बढ़िया
हम लोग जब अपनी अलमारी बनवाते हैं तो उसमें ढेर सारा पैसा लगाते हैं पर वह कुछ दिन बाद वैसी ही पुरानी अलमारी लगने लगती है अगर आप अपने घर में माइका लगवाए तो हमेशा ध्यान रखें glossy मायका लगवाएं
इस मायका की चमक काफी दिन तक चलती है या दूसरे मायका से काफी अच्छा होता है और यह काफी चमकदार लगता है जिससे कि इस की चमक काफी समय तक चलती है इसका कलर भी काफी समय तक चलता है यह मायका थोड़ी सी महंगी मिलती है पर यह दूसरे मायका से काफी लंबे समय तक चलती है और चमक बरकरार रखती है
या मायका लगभग 5000 से ₹6000 में मिल जाती है इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है या कोई फिक्स प्राइस नहीं है