Uncategorized

vishwakarma Puja 2021 | विश्वकर्मा पूजा 2021

Vishwakarma Puja 2021 | विश्वकर्मा पूजा 2021

विश्वकर्मा पूजा क्यों मनाई जाती है यह सवाल काफी लोगों के मन में जरूर आता होगा जब भी विश्वकर्मा पूजा होती है 
जब हमारे विश्वकर्मा भगवान का जन्म हुआ था उसी के आधार पर या फिर जब पृथ्वी का बनावट या पृथ्वी को भगवान विश्वकर्मा द्वारा बनाया गया था क्योंकि भगवान विश्वकर्मा का नाम विश्व और कर्म को जोड़कर बनाया गया है तो इस पृथ्वी पर जो भी चीज बनाई गई है वाह भगवान विश्वकर्मा द्वारा बनाई गई है इसीलिए या चीज जब से शुरू हुआ था तभी से हम लोग इसका शुरुआत करते हैं और इसे 17 सितंबर को विश्वर्मा पूजा मनाते है
विश्कर्मा पूजा का त्यौहार किस तरह मनाते हैं

विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने के लिए सबसे पहले जो भी आप लोहे के काम करते हैं या फिर राजमिस्त्री हो गए हैं कारपेंटर हो गए हैं गाड़ी मकैनिक हो गए हैं या फिर हार्डवेयर से सामान जो भी लोहे के समान इत्यादि का प्रयोग करते हैं वह सभी लोग विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते हैं 
सबसे पहले हम लोग अपने जितने भी औजार रहते हैं उन्हें साफ करते हैं फिर उन पर तेल लगाते हैं सरसों का जिससे कि उनकी थोड़ी सी उम्र बड़े और अबे फिर कलावा बांधते हैं अगर किसी और जार में जंग लग गया हो तो उसे रेगमाल द्वारा शादी करते हैं फिर उसमें हम लोग कलावा बांधते हैं

विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने सामग्री

विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने के लिए सबसे पहले आपको एक चौकी लेनी होगी जिस पर आप सारा सामान रखेंगे उस पर आपको एक कपड़ा डालना होगा या कपड़ा पूजा की सामग्री की दुकान पर आपको आराम से मिल जाएगा उसके बाद आपको एक विश्वकर्मा भगवान की फोटो लेनी होगी और हर एक विश्वकर्मा भगवान की पूजा के लिए पुस्तक ले लीजिएगा जिसके द्वारा आप विश्कर्मा भगवान की पूजा कर पाएंगे जो भी सामग्री आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रही है यह सारी की सारी सामग्रियां दुकान से ले लीजिएगा उसके बाद आपको विश्वकर्मा भगवान को टीका लगाने के बाद अगरबत्ती द्वारा पूजा करनी होगी फिर आपको एक हवन सामग्री ही करनी होगी जिसमें आपको विश्वकर्मा की पुस्तक द्वारा जो भी मंत्र दिए गए हैं उन्हें पढ़कर हवन सामग्री गिरी द्वारा हवन करना होगा और यह हवन का धुआं आपकी कारोबार में हर जगह जाना चाहिए इससे की आपके कारोबार में तरक्की होगी और आपका धन दोगुना हो जाएगा

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button