LAKADI ki PAHCHAघर बनवाने से पहले यह पोस्ट जरूर पढ़ें
सागवान लकड़ी की पहचान | सागौन लकड़ी को पहचानने का तरीका क्या होता है | सागवान लकड़ी कितने रुपए की मिलती है |
सागवान लकड़ी की पहचान
तो आपको जिस प्रकार चित्र में दिखाई दे रहा है यह लकड़ी सागौन की है सागवान की लकड़ी को पहचानने की बहुत सारे तरीके हैं जो कि मैं आज आपको बताने वाला हूं मैं करते हैं या पोस्ट आपको अच्छा लगेगा
सागौन लकड़ी को पहचानने का तरीका
1) सागौन की लकड़ी ब्राउन कलर में होती है
अगर आप किसी भी लकड़ी को पहचानना चाहते हैं तो उसकी पहचान आप कलर द्वारा कर सकते हैं जैसे कि सागौन लकड़ी की पहचान ब्राउन रंग से होती है इसमें आपको कई अलग प्रकार की लकड़ियां भी मिलती हैं पर इन सभी लकड़ियों का कलर ब्राउन होता है यही ब्राउन कलर सागौन लकड़ी की पहचान होती है
2) सागौन की लकड़ी अन्य लकड़ियों से ज्यादा भारी होती है
सागौन लकड़ी अन्य लकड़ियों से काफी ज्यादा सुंदर और साफ होती है इस लकड़ी पर आपको दूसरी लकड़ियों से ज्यादा रेशे मिलते हैं यह रेशे इस सागौन लकड़ी की पहचान भी होती है और या इसकी सुंदरता भी दर्शाती है वैसे बता दें कि जिस तरह पक्का मतलब कि ब्राउन कलर होता है उस पर आपको ज्यादा रे से देखने में मिलेंगे पर जिस तरह लकड़ी का कलर वाइट होगा उस तरफ आपको ऐसे देखने में नहीं मिलेंगे
3) सागौन की तीन क्वालिटी में आती है
सागौन की लकड़ी आपको तीन अलग-अलग प्रकार में मिलती हैं जैसे कि जो नंबर एक की लकड़ी होती है उसे हम लोग A क्वालिटी में रखते हैं और जो दो नंबर की लकड़ी होती है उसे हम लोग B क्वालिटी में रखते हैं और जो नंबर 3 में आती है उसे हम C क्वालिटी में रखते हैं
A) सागौन की जो लकड़ी नंबर 1 क्वालिटी में आती है उसका पूरा कलर डार्क ब्राउन रहता है या लकड़ी बहुत ही साफ होती है या लकड़ी अन्य लकड़ियों से काफी महंगी मिलती है या लकड़ी टेढ़ी-मेढ़ी भी नहीं होती है और इसकी सुंदरता बहुत ही अच्छी होती है इसमें अलग-अलग प्रकार की रेशे देखने को मिलते हैं जब इसके ऊपर पॉलिश की जाती है
B) सागौन की जो लकड़ी नंबर दो पर आती है उसमें आपको एक तरफ पक्की लकड़ी मिलती है जिससे कि हम लोग हल्का ब्राउन कलर कहते हैं आपको इसमें आगे की तरफ हल्का ब्राउन कलर मिलेगा और पीछे की तरफ वाइट कलर मिलेगा या लकड़ी दो नंबर में आती है
C) सागौन कि जो लकड़ी नंबर तीन पर आती है यह लकड़ी बहुत ही खराब क्वालिटी की होती है जैसे कि इसमें आपको बहुत ही कम ब्राउन कलर मिलेगा आपको इसमें हर तरफ वाइट ही कलर दिखाई देगा या लकड़ी को आप पोलिस नहीं करा सकते इस पर आप केवल पेंट कराते हैं या लकड़ी सबसे सस्ती लकड़ी मिलती है सभी प्रकार के सागौन में से
साखू लकड़ी की पहचान 👈 ये पोस्ट पढ़े
4) सागौन की लकड़ी अन्य लकड़ियों से काफी ज्यादा मजबूत होती है
मार्केट में आने वाली सभी लकड़ियों में से या लकड़ी सबसे ज्यादा मजबूत होती है इसका प्रयोग अधिकतर सोफा या बेड बनाने में किया जाता है यह लकड़ी अन्य लकड़ियों से थोड़ी सी महंगी आती है पर इसकी मजबूती बहुत ही ज्यादा होती है
5) सागौन की लकड़ी आपको दूसरी लकड़ियों से काफी ज्यादा महंगी पड़ती हैं
जैसा कि आप सभी ने ऊपर पड़ा होगा कि इसमें तीन प्रकार की लकड़ियां आती हैं जिसमें से जो नंबर एक की लकड़ी होती है वह सबसे ज्यादा महंगी लकड़ी मानी जाती है और जो नंबर तीन पर लकड़ी आती है वह लगभग आपको मार्केट में उपलब्ध हर लकड़ियों के बराबर की रेट की मिल जाएगी पर जो नंबर एक की लकड़ी है उसका रेट अन्य लकड़ियों से सबसे ज्यादा महंगा होता है
6) सागौन की लकड़ी की लाइफ में काफी ज्यादा होती है या काफी लंबे समय तक चलती है
काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि सागौन की लकड़ी कितने साल तक चल जाएगी मैं अपने अनुभव से बताता हूं कि आज भी मेरे यहां एक खिड़की बनी है जो कि लगभग 50 साल पुरानी है और मेरे पिताजी के पिताजी ने उसे बनाया था वह अभी भी चल रही है अभी तक उसमें कोई भी खराबी नहीं आई है दरअसल सागौन की लकड़ी में अगर कोई खराबी आती है तो वह खराबी यह होती है कि उस में दीमक लग जाना या फिर जिस जगह पर लकड़ी में पानी लगता है उस जगह की लकड़ी खराब हो जाना यही तो समस्या अधिकतर लकड़ियों को खराब करती हैं और कोई भी खराबी नहीं आती है लकड़ियों में कहने को तो सागौन की लकड़ी 100 साल से भी ज्यादा चल सकती है
7) सागौन की लकड़ी जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी नहीं होती है
काफी लोगों के मन में यह सवाल आता होगा की हर लकड़ी कभी ना कभी टेढ़ी-मेढ़ी या फिर मुड़ने लगती है दरअसल हर लकड़ी की खासियत होती है कि वह जब गीली होती है तब वह सीधी रहती है जैसे वह सुखना चालू होती है तो वह टेढ़ी-मेढ़ी होने लगती है इसीलिए जब भी हमारे घर के खिड़की या पल्ले बनते हैं तो उन्हें पहले कुछ महीनों तक सुखाया जाता है जिससे कि जब उनकी खिड़की तैयार हो तब वह टेढ़े मेढ़े ना हो हालांकि कुछ लकड़ियां ऐसी भी होती हैं जो अपने आप ही तेरी मेरी हो जाती हैं लकड़ियां नंबर तीन क्वालिटी में आते हैं वह केवल एक दो लकड़ी ऐसी होती है जिनमें यह खराबी आती है बाकी जितनी भी लकड़ी होती हैं वाह अगर आप रंदा मारकर सूखी लकड़ी को अपने पास रखे हैं तो वह जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी नहीं होगी
कपूर लकड़ी की पहचान 👈 ये भी पढ़ें
तो बस दोस्तों यही थी पूरी 7 जानकारी सागौन लकड़ी के बारे में जिससे कि आप सागौन की लकड़ी को पहचान सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह पोस्ट काफी अच्छा लागा
लकड़ी के बेड के बारे में जानकारी चहिए तो निचे दोनो post पर क्लिक करे