Pine wood vs plywood which is better in terms of price and quality in hindi | चीड़ की लकड़ी और प्लाईवुड में क्या डिफरेंस होता है
Pine wood vs plywood which is better in terms of price and quality
Pine wood और plywood में क्या डिफरेंस होता है Pine wood और plywood की लकड़ी में से कौन सस्ता पड़ता है Pine wood और plywood की कौन सा अच्छा होता है
हेलो दोस्तों मैं हूं Prachi Parate मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.chhapdesign.com आप सभी का स्वागत करता हूं आज मैं आपको Pine wood और plywood में क्या अंतर होता है पहले या जानते हैं कि Pine wood और plywood किस तरह बनता कैसे हैं तब इनका डिफरेंस करना थोड़ा आसान होगा
Pine wood किस तरह बनता है
Pine wood को बनाया नहीं जा सकता है यह प्रकृति द्वारा एक पेड़ से चीर कर निकाला जाता है जिसे हम लोग Pine wood कहते हैं इसमें आपको अलग-अलग तरह की लकड़ियां देखने को मिलती हैं Pine wood में दो तरह की लकड़ी पाई जाती हैं एक लकड़ी जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी की होती है और यह लकड़ी भारी होती है और दूसरी लकड़ी जो बहुत ही बेकार क्वालिटी की होती है और बहुत ही हल्की होती है अधिकतर प्लाई बोर्ड में या फिर ब्लॉक बोर्ड में हल्की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है इस लकड़ी पर अधिकतर पेंट का प्रयोग किया जाता है जैसे कि इसकी लाइफ थोड़ी बढ़ जाती है
plywood किस तरह बनाई जाती है (pine plywood)
plywood को बनाने के लिए लकड़ियों की पतली पतली लेयर एक दूसरे के ऊपर विशेष लिक्विड से चिपकाया जाता है जिसके बाद अपना plywood बनकर तैयार हो जाता है यह plywood प्रकृति द्वारा नहीं बनाया जाता है इसे हम लोग बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में लकड़ियों को मिलाकर बनाते हैं इसमें कई लकड़ियां मिली होती हैं जिसमें से एक लकड़ी Pine wood और भी कई सारी लकड़ियां इसमें मिलती हैं तो कुछ इस तरीके से अपना plywood बनकर तैयार होता है
plywood और Pine wood में कौन सा सबसे अच्छा होता है
जैसा की आप सभी को पता है जो Pine wood होता है वह किसी भी लकड़ियों को जोड़कर नहीं बनाया जाता है वह एक प्रकार का समूचा या फिर एक ठोस आकार की लकड़ी होती है वहीं अगर हम लोग plywood की बात करें तो यह अलग-अलग लकड़ियों से जोड़कर बनाया जाता है जो कि कुछ दिनों बाद अपने आप ही एक दूसरे लकड़ियों को छोड़ देता है जिससे कि वहां कुछ समय बाद खराब हो जाती है वहीं अगर Pine wood की बात करें तो इसमें ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं आती है हालांकि Pine wood में दीमक लगने की चांसेस बहुत ही ज्यादा होते हैं क्योंकि यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा दीमक लगती है Pine wood की लाइफ बढ़ाने के लिए आप इसके ऊपर पेंट करवा सकते हैं वहीं अगर plywood की बात करें तो अगर आप plywood की लाइव पढ़ना चाहते हैं तो इसके ऊपर मायके का प्रयोग करें और पानी से दूर रखें क्योंकि पानी के संपर्क में आने से plywood की जितनी भी ली है वाह छोड़ने लगती हैं
पाइनवुड और plywood का प्रयोग कहां कहां होता है
Pine wood और plywood का प्रयोग अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीकों से होता है जैसे कि हमारी Pine wood इसका प्रयोग अधिकतर खिड़कियां या फिर ऐसे फर्नीचर बनाने के लिए होता है जो दिखने में सुंदर और आकर्षित लगे और हल्की भी हो वहीं अगर plywood की बात करें तो इनके हम केवल अलमारियां किचन इत्यादि के रूप में किसका प्रयोग करते हैं और यह plywood बहुत ही जल्दी थोड़ी होती है तो इसका थोड़ा सा ध्यान रखने के ध्यान रखना पड़ता है इसलिए plywood को अधिकतम लंबा नहीं लगाया जाता है इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में लगाया जाता है वही Pine wood काफी ज्यादा लंबे समय तक चलता है और plywood से कम बैंड होता है
Pine wood और plywood में प्राइस में क्या अंतर होता है ( pine wood plywood price)
जैसा कि आप सभी को अभी पता लगा कि Pine wood पेड़ से बनता है और plywood अलग-अलग लकड़ियों के लिए रखो चिपकाकर बनता है तो उस हिसाब से तो plywood की कीमत कम होनी चाहिए और ऐसा होता भी है plywood आपको सस्ता पड़ता है वहीं अगर Pine wood की बात करें तो यह आपको plywood से थोड़ा महंगा पड़ता है पर Pine wood की लाइफ plywood से तो ज्यादा ही है अगर आप इसे पानी वाली जगह से दूर रखते हैं Pine wood और plywood का प्राइस हम नहीं बता सकते क्योंकि हर एरिया में अलग-अलग क्वालिटी और अलग-अलग प्राइस होता है फिलहाल आप यह मान लीजिए कि Pine wood महंगा पड़ता है और plywood सस्ता पड़ता है पर लाइक तो Pine wood की ही ज्यादा होती है