CARPENTER TOOS TIPS
how to remove fevicol heatx from hand | fevicol heatx agar hand me chipke to kaise hataye
Fevicol heatx को किस तरह अपने हाथ या सरमाइका से छुड़ाया या कैसे हटाए सकते हैं
Fevicol heatx |
जितने भी कारपेंटर काम करते हैं और Fevicol heatx का प्रयोग करते हैं उन्हें एक प्रॉब्लम बहुत ही ज्यादा होती है जब भी वह काम को खत्म कर लेते हैं तो उसके बाद उनके हाथों में या उनके कपड़ों में Fevicol heatx लग जाता है जिसे छुड़ाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है या फिर वह छूटता ही नहीं है आज मैं आपको Fevicol heatx छुड़ाने के दो बहुत ही आसान तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने हाथ से Fevicol heatx को छुड़ा सकेंगे या हटा सकेंगे
1) Fevicol heatx को छुड़ाने या हटाने का तरीका
अब से जब भी हमारे हाथ में या फिर मायके पर Fevicol heatx लग जाए तो उसे छुड़ाने के लिए आप पेंट वाला तारपीन का तेल ले सकते हैं अब इसे छुड़ाने के लिए आपको तारपीन तेल को अपने हाथ पर गिरा लेना होगा अब यह अपने आप तो नहीं छोड़ आता है आपको थोड़ा सा जिस जगह पर हीटेक्स लगा हो वहां पर रगड़ना होगा उसके बाद जब वह हल्का गरम पाते ही छोड़ने लगेगा इस तरीके से आप Fevicol heatx को अपने हाथ सेेे हटा सकते है
2)Fevicol heatx मायके पर कैसे छुड़ाते हैं
जब कारपेंटर का काम खत्म हो जाता है तो आपने देखा होगा कि कहीं ना कहीं यह टेक्स लगा रहता है वह जल्दी छूटता भी नहीं है आपको उसे छुड़ाने के लिए तारपीन के तेल को एक कपड़े में ले लेना है और जिस जगह पर Fevicol heatx लगा हो वहां पर थोड़ा सा रगड़ना होगा उसके बाद मायके के टुकड़े से या फिर कोई धारदार चीज से उसे छुड़ा दीजिए बहुत ही आराम से वही Fevicol heatx हट जाएगा
यही दो तरीके हैं जिनकी मदद से आप Fevicol heatx को छुड़ाया हटा सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद