LAKADI ki PAHCHAघर बनवाने से पहले यह पोस्ट जरूर पढ़ें
How to make a round wooden cube fit |गोल लकड़ी को नापने का फार्मूला | गोल लकड़ी का घन फिट कैसे निकालते हैं | लकड़ी नापने का सूत्रलकड़ी का फार्मूला | गोल लकड़ी की गणना सूत्र | लकड़ी का घन फुट कैसे निकाले
गोल लकड़ी को नापने का फार्मूला
हम सभी जब भी अपना घर बनवाते हैं तो हमें लकड़ी की जरूरत जरूर पड़ती है बिना लकड़ी के हमारा घर नहीं बन पाता पर हम लोगों को यह नहीं पता होता है लकड़ी को नापने का फार्मूला जिसकी मदद से आप या जान पाएंगे कि आपको वाह लकड़ी कितने की पड़ेगी या फॉर्मूला केवल गोल लकड़ी को नापने के लिए यूज़ किया जाता है अगर आपको कटपीस लकड़ी को नापने का फार्मूला चाहिए आप मेरे वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में भी जान सकते हैं
गोल लकड़ी को नापने के लिए 2 फार्मूले का यूज किए जाते हैं
1) गोलाईinch×गोलाईinch×लंबाईft÷2304=घानफ़ुट (गोल लकड़ी को नापने का फार्मूला)
जिस प्रकार ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है इसमें एक गोलाकार की लकड़ी जिसकी लंबाई 6 फिट है और गोलाई 20 इंची है यह गोलाई अगर दोनों तरफ 20 इंची है तो यही फार्मूला यूज़ होगा अगर लकड़ी दोनों तरफ 20 इंची नहीं है तो उसके लिए दूसरा फार्मूला यूज़ करना पड़ेगा फिलहाल हम इस फार्मूले से जानते हैं हमें जिस भी लकड़ी का घन फिट निकालना है उसे पहले गोलाई नापाएंगे दोनों तरफ की नाप इंच में रहनी चाहिए अगर वह आप ft में लेंगे तो यह फार्मूला काम नहीं करेगा आपको चित्र में दिखाई दे ही रहा होगा कि किस तरह दोनों तरफ की पहले गुलाई को लिखा गया है उसके बाद लकड़ी की लंबाई उसे 6 फीट से गुड़ा किया गया है 2304 से भाग दिया गया है जिसके बाद उस लकड़ी का घन फिट निकल जाएगा उसके बाद जो भी उस लकड़ी का कीमत है उससे गुड़ा कर दीजिए आपको लकड़ी की कीमत पता चल जाएगी
2)18inch+20inch+20Inch÷3 inch=16inch (गोल लकड़ी को नापने का फार्मूला)
इस फार्मूले का यूज़ हम लोग तब करते हैं जब लकड़ी दोनों तरफ से बराबर नहीं होती है या फिर बीच में मोटी किनारे पतली होती है पहले तो हम लोग तीनों तरफ लकड़ी की नाप लेते हैं फिर उसे आपस में जुड़ने के बाद 3 से भाग दे देते हैं अब जो भी हमारा नाप आता है वह गोलाई होती है इसकी गोलाई 16 इंची है अब हम लोग वही फार्मूला यूज़ करेंगे जो पहले यूज़ किया था
16inch×16inch×5ft÷2304=0.555 घनफुट
यहां पर फार्मूला वही है बस हम लोगों ने लकड़ी का पहले गोलाई को पहले एक बराबर किया है उसके बाद वही फार्मूला यूज़ किया है घन फिट निकलने के बाद जितनी भी लकड़ी की कीमत है उससे गुड़ा कर दीजिए आपको पता लग जाएगा की लकड़ी कितने रुपए की है
तो यही थी छोटी सी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरी या छोटी सी जानकारी काफी अच्छी लगी होगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
गोल लकड़ी को नापने का फार्मूला