How to install daraj lock | DARAJ LOCK KAYSE LAGATE HAI | HOW TO INSTALLATION DRAWER LOCK | INSTALLATION LOCK
हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे की दराज में lock कैसे लगाया जाता है अगर आप कारपेंटर हैं तो आपको यह लोग लगाने में कोई भी दिक्कत नहीं होती होगी या पोस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग अपने घर में या lock लगाना चाहते हैं तो मैं आपको बताता हूं यार लॉक कैसे लगता है सबसे आसान तरीका
क्या-क्या सामान चाहिए (How to install daraj lock)
दराज lock लगाने के लिए आपको पहले तो एक मशीन चाहिए जिससे कि हम lock का होल करेंगे और उसमें हमें 18 नंबर की बिट चाहिए और साथ ही साथ थोड़ा सा एक्सपीरियंस और 1 इंची टेप चाहिए और पेच कसने वाली बिट चाहिए बस इतना सामान से आपका काम हो जाएगा और हां दराज lock भी चाहिए
Lock लगाने का तरीका
पहले तो हम lock की चौड़ाई और हाइट दोनों नाप लेंगे उसके बाद उसे सेंटर में वहीं आप लगा देंगे जिस प्रकार नीचे चित्र में दिखाई दे रहा है
उसके बाद हम उस lock के निशान के अंदर क्रॉस का निशान लगा देंगे क्रॉस का निशान लगाने से हमें यह पता लगेगा की lock का चाबी लगाने वाला सेंटर किस जगह पर आएगा अब हम लोग मशीन में 18 नंबर की बिट लगा लेंगे और उससे होल करेंगे और करने के बाद lock लगाकर देखेंगे कि वह उस होल में तरीके से घुस रहा है या नहीं उसके बाद हम लोग पीछे से 4 पेज कस देंगे
हम लोग दराज को lock करते हैं तो lock में से एक पत्ती ऊपर की ओर निकलती है इस पत्ती पर हम लोग फेविकोल लगा लेंगे ताकि वह निशान उस जगह पर लग जाए जिस जगह पर हमारा lock फंसे गा जब हम लोग दराज को lock करेंगे
जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है वैसा ही निशान लग जाएगा उसके बाद आप या तो मशीन या फिर कचक से उस फूल को साफ कर देंगे lock थोड़ा सा गहरा करना पड़ेगा और lock को फंसा कर देखेंगे अगर लोग फिर भी नहीं पता तो आप फिर से फेविकोल लगाइए और देखिए किस जगह पर वार रुक रहा है उसके बाद 4 को अच्छे से साफ कर दीजिए और फिर lock लगा कर देखिए आपको lock अच्छी तरीके से बंद होगा