Door desing
How can we clean the holes of Jali door? | हम जाली दरवाजे के छिद्रों को कैसे साफ कर सकते हैं
हम जाली दरवाजे के छिद्रों को कैसे साफ कर सकते हैं?
हम सभी अपने जाली के दरवाजे मैं कुछ समय बाद धूल भर जाती है जिसकी वजह से उसमें हवा आर पार नहीं होती है जिससे कि कोई भी लाभ नहीं होता है क्योंकि जाली का दरवाजा हम लोग हवा को अंदर लाने के लिए प्रयोग करते हैं इसलिए हमें उसे साफ रखना चाहिए जाली को साफ करने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है आप इसे पानी से साफ नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसमें जंग लग सकता है इसलिए मैं आज आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे कि जाली अच्छी तरीके से साफ हो जाएगी
जाली को साफ करने के 5 तरीके
1) कपड़ेे द्वारा जाली के छिद्रों साफ करना
हम लोग चाहे तो जाली के पलों को कपड़े के द्वारा साफ कर सकते हैं पर दिक्कत यह आती है की हम लोग उसके क्षेत्र उस कपड़े से साफ नहीं कर पाते हैं जिससे कि उसे साफ करने का कोई भी फायदा नहीं होता है जानते हैं दूसरा तरीका
2) पेंट ब्रश द्वारा जाली के छिद्रों साफ करना
अगर आपके पास कोई ऐसा पुराना पेंट करने वाला ब्रश रखा है तो उससे आप जाली बहुत ही अच्छी तरीके से साफ कर पाएंगे पेंट ब्रश के इस्तेमाल से आप जाली के छोटे-छोटे छिद्रों को ब्रश से दाहिने बाएं तरफ किसका आएंगे तो जितनी भी छिद्रों में मिट्टी या फिर धूल जमी होगी वह उसमें से निकल जाएगी या लगभग आपको 6 महीने या साल भर में एक बार जरूर करना चाहिए
3) तारपीन के तेल द्वारा जाली के छिद्रों साफ करना
आप अगर चाहे तो तारपीन के तेल से जाली के छिद्रों को साफ कर सकते हैं यह तरीका सबसे सही रहेगा क्योंकि तारपीन के तेल की मदद से जो भी उसके ऊपर धूल मिट्टी या फिर थोड़ी बहुत आयल पन होगा वह भी छूट जाएगा और जाली बिल्कुल नई की तरह दिखने लगेगी
4) मिट्टी के तेल द्वारा जाली के छिद्रों को साफ करना
आप चाहे तो मट्टी के तेल द्वारा भी इन जली के छिद्रों की मदद से भी साफ कर सकते हैं ज भी एक प्रकार का
साफ करनेे वाला तेल है इससेेेेे साफ करने से भी जल
में जंग लगने से बाची रहेगी
5) थिनर तेल के द्धारा जाली के छिद्रों को साफ करना
अब यहां पर काफी लोगों को थिनर के बारे में पता नहीं होगा यह थिनर आपको मार्केट में पेंटर की दुकान पर मिल जाएगा यह एक प्रकार का पोलिस में प्रयोग किया जाता है इससे आप पोलिस को भी छुड़ा सकते हैं इसके प्रयोग के द्वारा भी आप जाली को अच्छी तरीके से साफ कर पाएंगे एक ब्रश में थोड़ा सा थिनर तेल लेने के बाद उसे सारे छिद्रों में डाल दें उसके बाद आप देखेंगे कि सारे छिद्रों में जो भी धूल थी वह फूल जाएगी उसके बाद सूखे ब्रश से आपको उस पर चलाना पड़ेगा जिसके बाद सारे छिद्रों अच्छी तरीके से साफ हो जाएंगे
बस दोस्तों यही थी छोटी सी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको कुछ और जानना है तो नीचे कमेंट करें आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद