Uncategorized
Epoxy resin | how to use epoxy resin in hindi | epoxy resins क्या होता है
epoxy resins का प्रयोग कैसे करते हैं | how to use epoxy resin
आज कल आपने कहीं ना कहीं यह टेबल देखा होगा जिसमें कि बीच में एक अजीब तरीके का लिक्विड डालते हैं जिसके बाद वह दो लकड़ियों को आपस में जोड़ के रखता है यह देखने में काफी सुंदर लगता है और यह अपनी और काफी लोगों को आकर्षित करता है काफी लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर में यह लिक्विड क्या है और इससे हम कैसे यूज करते हैं और इसका इस्तेमाल किस किस जगह पर होता है तो आज आपको इस पोस्ट में हर एक जानकारी मिलने वाली है मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं अपने ब्लॉक पोस्ट में आप सभी का स्वागत करता हूं
1) epoxy resin क्या है | how to use epoxy resin and hardener
जिस लिक्विड की हम लोग बात कर रहे हैं उसका वास्तविक नाम epoxy resin है यह लिक्विड पत्थर को जुड़ने के लिए प्रयोग नहीं किया जाता है पर इसी का एक दूसरे क्वालिटी में लिक्विड आता है जिसे हम लोग araldite कहते हैं
यह लिक्विड araldite काही दूसरा प्रकार है जैसे कि araldite को पत्थर में लगाने से पहले hardener और araldite को मिलाना पड़ता है तब जाकर या पत्थर को जोड़ पाता है उसी तरह यह भी एक प्रकार का लिक्विड है जिसका नाम epoxy resin इसमें भी आपको कुछ इसी तरीके से इसको इस्तेमाल करना पड़ता है
2) how to use epoxy resin on wood in hindi
Epoxy resin को इस्तेमाल करने के लिए इसमें आपको दो अलग-अलग प्रकार के रेसिंग दिए जाते हैं जिसमें से एक hardener होता है और epoxy resin होता है दोनों को आपस में मिला ना होता है अब इसे मिलाने की प्रक्रिया थोड़ी सी अलग है इसमें आपको hardener एक चम्मच लेना है और epoxy resin रेसिंग तीन चम्मच लेना है वैसे अगर आप इसे ऑनलाइन मनाते हैं तो या आप को बराबर मात्रा में मिलता है उसमें आपको ना करने की जरूरत नहीं पड़ती है वह अपने हिसाब से अलग-अलग डब्बे में अपने हिसाब से जितने ग्राम रखना होता है उतने ग्राम रख देते हैं जिससे कि आपको इसे नापने की झंझट खत्म हो जाती है इस तरह तो यार एक सफेद या ट्रांसपेरेंट epoxy resin बनता है पर इसमें कलर डालने के लिए आपको अलग से खरीदना पड़ता है
3) how to make epoxy resin a table in hindi
अगर आप इस epoxy resin टेबल या फिर कुछ और बनाना चाहते हैं तो जानते हैं कि उसके लिए आपको क्या करना होगा सबसे पहले आपको जिस भी साइज का टेबल बनाना है उसे साइज का एक सील पैक बॉक्स बना ले जिसमें से कहीं से भी epoxy resin निकलने का डर ना रहे उसके बाद आपको जो भी लकड़ी के बीच में epoxy resin लगाना है उन दोनों लकड़ियों पर अच्छे से सफाई करने के बाद उस बॉक्स के अंदर रख दे जिसके बाद आप epoxy resin को अच्छी तरीके से मिला ले जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था रेजिन मिलाने के बाद जो भी आपने बॉक्स तैयार किया था या फिर उन दो लकड़ियों के बीच में आपको रेसिंग डालना होगा पहले तो जो भी आपने बहुत बॉक्स बनाया है वह बराबर जगह पर रखें अगर आप उसे बराबर जगह पर नहीं रखेंगे तो epoxy resin बराबर सेट नहीं होगा वह तिरछा या फिर आना सेट होगा इसलिए पहले लेबल कर ले एकदम बराबर उसके बाद दोनों लकड़ियों के बीच में epoxy resin गिरा दें आप देखेंगे कि उसमें कुछ बबल्या दिखाई दे रहे हैं इन को हटाने के लिए आप माचिस की तीली को जलाकर जिस जिस जगह पर बबल आ रहे हो उस जगह पर दिखाइए जिसके बाद आप देखेंगे कि वह बबल गायब हो जाता है और या एकदम साफ दिखने लगता है अब आपको इसे 24 घंटे के लिए छोड़ना होगा ध्यान रखें कि 24 घंटे बाद ही या सट होता है आपको उसके ऊपर कोई वस्तु रख देनी है ताकि कोई सामान उसके ऊपर ना गिर जाए 24 घंटे बाद आपका है epoxy resin टेबल तैयार हो जाएगा अब इस पर आपको रेगमाल से साफ करना है और पॉलिश करना है
4) how to clean epoxy resin
Epoxy resin टेबल बनने के बाद आप देखेंगे कि जब आप उस पर रेगमाल लगाते हैं तो वह अलग-अलग प्रकार की लाइनें मिल जाती हैं जिन्हें आप को बिल्कुल गायब करना है और एकदम क्लीन दिखाई देना है इसके लिए आप इसमें हर एक प्रकार का रेगमाल घिसना होगा जिसमे से लगभग 500 नंबर से लेकर 1000 नंबर तक अब आप इसे मशीन द्वारा भी साफ कर सकते हैं या फिर आप इसे हाथ द्वारा भी साफ कर सकते हैं अगर आप पानी और सर्फ का थोड़ा सा मिश्रण लेकर अपुसीरीज इनको साफ करते हैं तो आप देखेंगे कि यह काफी अच्छी तरीके से साफ होता है क्योंकि epoxy resin गर्मी पड़ती है हल्का नं होने लगता है इसलिए जहां तक हो सके इसे ज्यादा गर्म या फिर मशीन द्वारा इस पर ज्यादा रेगमान लगी से जहां तक हो सके इसे हाथ से किसे इसके बाद इस पर एक पोलीस आती है जिसको लगाने के बाद विपक्षी रीजन बिल्कुल चमक जाएगा जैसा कि आपको आजकल के टेबल में देखने को मिलता है
अगर आपको यह epoxy resin खरीदना है तो आपको ऊपर लिंक मिल जाएगा जिसे आप onlie आराम से खरीद सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको मेरी जानकारी अच्छी लगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद