LAKADI ki PAHCHA

Duniya ki sabse mahgi lakadi | दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी कौन सी है

   दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी कौन सी है
सबसे महंगी लकड़ी कौन सी है
दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी
आप सभी लोगों के मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आता होगा हर एक वस्तु की कोई ना कोई कीमत होती है उसी तरह क्या लकड़ी में भी कोई ऐसी लकड़ी होती है जिसकी कीमत सबसे ज्यादा महंगी होती है वैसे तो सबसे ऊपर चंदन की लकड़ी को माना जाता था पर अब जमाना बदल गया है अब सबसे महंगी लकड़ी का नाम black wood है आइए जानते हैं इसके बारे में यह किस जगह पर पाई जाती है और इस लकड़ी का क्या-क्या बनते हैं
दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी किस जगह पर पाई जाती है 
 
दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी दक्षिण अफ्रीका में पाई जाती है यह लकड़ी वहां के कुछ देशों में पाई जाती है जैसा की आप सभी को पता है इसका कलर काला होता है यह लकड़ी बहुत ही मूल्यवान है इसे आमतौर पर कटवाना या काटना गैर कानूनी है इसके लिए वहां के कुछ आदमियों को जेल भी हो सकती है क्योंकि इस लकड़ी की कीमत बहुत ज्यादा है
Black wood लकड़ी की कितने रुपए किलो मिलती है
 
ब्लैकवुड की लकड़ी की कीमत आपकी बजट से काफी ज्यादा महंगी है या लकड़ी इतनी ज्यादा महंगी है कि आपको इसे चोरी करने का मन करेगा या लकड़ी लगभग ₹7लाख रूपये किलो मिलती है जोकि आपके घर में या फिर बगीचे में अगर इसका पेड़ लगी है तो आप मालामाल हो सकते हैं खैर यह केवल दक्षिण अफ्रीका में ही पाई जाती है इस पेड़ को तैयार होने में लगभग 60 साल तक लग जाते हैं जिसके बाद आप करोड़ों में खेलते हैं
Black wood का कौन सा furniture  बनाया जाता हैं
 
इस लकड़ी का नॉर्मल यूज बहुत कम होता है इसे बहुत ही महंगी और सुंदर चीजें बनाई जाती हैं जिनके लिए लोन बेशुमार पैसा देने के लिए तैयार रहें इनकी अधिकतर महंगी महंगी गिटारे शहनाइयां या फिर जितने भी बड़े बड़े लोग होते हैं वह इस लकड़ी के बनाए गए फर्नीचर का उपयोग कर पाते हैं इस लकड़ी की मजबूती अन्य लकड़ियों से काफी ज्यादा होती है जो यह लकड़ी सुंदरता देती है वह कोई अन्य लकड़ी नहीं दे पाती है
 

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button