सबसे कम समय में तैयार होने वाली इमारती लकड़ी में से काफी लकड़ियां ऐसी हैं जो बहुत ही जल्दी तैयार होती हैं आज हम लोग कुछ ऐसी लकड़ियों के बारे में जानेंगे जोकि कम समय में बहुत ही जल्दी तैयार हो जाती है और इसकी खेती भी की जाती है|
कम समय में तैयार होने वाली इमारती लकड़ी
कम समय में तैयार होने वाली इमारती लकड़ी मैं से पहले लकड़ी जिसका नाम चीड़ है यह बहुत ही जल्दी तैयार होती है या उत्तराखंड के जंगलों में पाई जाती है कई लोग इसकी खेती भी करते हैं और यह बहुत ही जल्दी तैयार हो जाती है काफी लोगों या भी दावा करते हैं कि यह लकड़ी बाहर से आती है जिसे लोग इंग्लिश में पाइनवुड कहते हैं और हिंदी में चीड़ कहा जाता है |
चीड़ की लकड़ी को तैयार होने में कितना समय लगता है ?
किसी भी पेड़ को तैयार होने में कितना समय लगता है वाह उसके साइज और मोटाई के ऊपर डिपेंड करता है क्योंकि चीड़ की लकड़ी लगभग 5 साल में तैयार हो जाती है पर वह मोटी ना होने की वजह से उसमें अच्छी लकड़ी नहीं निकल पाती है अगर उसी पेड़ को 8 साल बाद काटा जाए तब उस पेड़ के अंदर से काफी सारी लकड़ियां मिल पाती हैं |
चीड़ की लकड़ी के फायदे और नुकसान
जो लकड़ी जितनी जल्दी तैयार होती है उसके उतने ही खराब थी और अच्छाइयां दोनों होती हैं चीड़ की लकड़ी में सबसे बड़ी खराबी यह है कि वह बहुत ही ज्यादा हल्की होती है और इसे दिमाग बहुत ही अच्छी तरीके से खाते हैं वहीं अगर खूबी की बात करें तो या देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर और कम बजट वाली लकड़ी है या लकड़ी बहुत ही सस्ती मिलती है और इसे सुखाना भी नहीं पड़ता है जैसे आप लकड़ी को ले आइए वैसे ही आप इस पर काम चालू कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें लकड़ी की लाइफ बढ़ाने के 5 तरीके
चीड़ की लकड़ी का प्रयोग किन किन जगहों पर होता है
चीड़ की लकड़ी का प्रयोग काफी जगहों पर होता है क्योंकि या सस्ती होती है इसलिए इसके आपको खिड़की पर ले देखने को मिलते हैं वही जो भी आपके घर में अलमारी बनती है उसमें आप जो भी बोर्ड यूज़ करते हैं या जो भी पल्ले यूज़ करते हैं उनके अंदर पाइनवुड मतलब की चीड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है इसके अधिकतर सोफे भी बनाए जाते हैं जो कि देखने में काफी ज्यादा सुंदर और आकर्षित होते हैं इत्यादि समान भी इस लकड़ी से बनाया जाता है |
इमारत में प्रयोग की जाने वाली दूसरी लकड़ी
इमारत में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी लकड़ी का नाम सागौन है यह लकड़ी बहुत ही अलग-अलग प्रकार में आती है या लकड़ी देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है या लकड़ी थोड़ी सी महंगी होती है इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत ही कम होता है और इसको पेड़ बनने में काफी समय भी लगता है |
इमारती लकड़ी सागौन को तैयार होने में कितना समय लगता है
सागौन की लकड़ी को तैयार होने में काफी समय लगता है क्योंकि यह लकड़ी बहुत ही मोटी और लंबी होने के बाद ही काम लायक होती है इस लकड़ी के पतले टुकड़ों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है क्योंकि उनमें काफी सारी खराबी होती हैं इसलिए इस पेड़ को तैयार होने में लगभग 10 से 15 साल का समय लग जाता है आजकल तो सागौन की खेती बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि इस लकड़ी की मांग बहुत ही ज्यादा है |
इमारती लकड़ी सागौन के फायदे और नुकसान
इमारती लकड़ी सागौन की बहुत ही ज्यादा फायदे हैं इसके नुकसान बहुत ही कम है या लकड़ी बहुत ही अच्छी और सुंदर होती है या लकड़ी जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी नहीं होती है और इस पर पॉलिश कराने के बाद इसकी सुंदरता काफी ज्यादा बढ़ जाती है बस नुकसान यह है कि या लकड़ी थोड़ी सी महंगी मिलती है और इस लकड़ी को खिड़की पल्ले बनवाने से पहले सुखाना पड़ता है |
इमारती लकड़ी सागौन का प्रयोग कहां कहां होता है
इमारती लकड़ी सागौन का प्रयोग अधिकतर खिड़की पर ले हमारे दरवाजे और भी काफी सारी चीजों को बनाने में प्रयोग किया जाता है जैसे कि बेड के पाए स्टडी टेबल इत्यादि इन सभी चीजों के प्रयोग में सागौन लकड़ी का प्रयोग किया जाता है |
सबसे जल्दी तैयार होने वाली लकड़ी कौन सी है?
सबसे जल्दी तैयार होने वाली लकड़ी का नाम यूकेलिप्टस की लकड़ी है या बहुत ही जल्दी तैयार हो जाती है पर इसका प्रयोग इमारत में नहीं किया जाता है यहां अधिकतर हमारी छत को डालने के लिए जो भी बेस बनाया जाता है उसमें लगाया जाता है क्यों किया लकड़ी अच्छी ना होने के कारण इसका प्रयोग केवल शटरिंग में ही किया जाता है कुछ कंपनियां इस का प्रयोग प्लाई बोर्ड के अंदर करते हैं