घर बनवाने से पहले यह पोस्ट जरूर पढ़ें

सबसे अच्छा दरवाजा कौन सा होता है | which is the best door | which door is best | Which doors are best for house?

 

 which is the best door
which is the best door
 
हम सभी जब भी अपना घर बनवाने जा रहे होते हैं तब उसमें door लगाने जरूरत पड़ती है तब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि कौन सा door सबसे अच्छा होता है आज हमने यही जानेंगे कि आप किस तरह अच्छे door की पहचान कर सकते हैं और भी काफी सारी चीजें आपको जाने को मिलेगी मैं हूं APrachi Parate मैं अपनी वेबसाइट sharmajiinterior में आप सभी का स्वागत करता हूं which is the best door 
 
 

सबसे अच्छा doors कौन सा होता है? ( Which doors are best for house? )

 
हम सभी अपने घर में अच्छे से अच्छे door लगाने चाहते हैं | जिसको की एक बार अगर कोई भी door लगाएं तो वह काफी लंबे समय तक चले तो इसके लिए आपको उस door की क्वालिटी का थोड़ी सा ध्यान रखना होता है |
 
1) door खरीदते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि जो भी आप door खरीद रहे हैं वह भारी है कि नहीं क्योंकि हर door में लकड़ी बहुत कम भरी होती है जिससे कि बाद में काफी सारी दिक्कतें आती हैं |
 
2) door खरीदते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि door में जिस तरह हमारा कब्जा लगता है उस तरफ मोटी लकड़ी लगी है कि नहीं क्योंकि उसी में हमारे पेच लगते हैं जिससे कि हमारा door लटकता नहीं है |
 
3) अगर आप कोई भी door को कटिंग करवाते हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि जो हिस्सा कटिंग हुआ है वाह बेलन की तरफ आए और जो हिस्सा नहीं कटा है वह कब्ज की तरफ आए जिससे कि door जल्दी लटके गा नहीं |
 
4) अगर आप door की क्वालिटी देखना चाहते हैं तो ऊपर की तरफ देखें जिसमें की दाहिनी और बाएं तरफ कितनी चौड़ी लकड़ी लगाई गई है अगर लकड़ी जा दी चौड़ी लगाई गई है तो door ज्यादा दिन चलेगा और अगर लकड़ी पतली लगाई गई है तो वह जादे दिन चलने की संभावना बहुत कम है
 

door पर क्या लगाने से लगाने से door की लाइफ बढ़ती है (door colour paint )

 
जब door लग जाता है तो उसके बाद उसकी लाइफ किस तरह बढ़ाई जा सकती है जब हमारे door लग जाते हैं तो उसमें कितनी चीजों का ध्यान रखना चाहिए सबसे पहला कि उनके चारों तरफ आपको पेंट कराना होगा जितनी भी तरफ हमारा door कटा है जोकि दाएं बाएं ऊपर नीचे की जितनी भी door की टक्कर होती है उस पर आपको पेंट कराना चाहिए इससे फायदा यह होता है कि उसमें दीमक या फिर अन्य कुछ जाने से रोकता है और door की लाइफ को बढ़ाता है
अगर आप का door ज्यादातर धूप हुआ पानी में रहता है तो उसे जल्दी-जल्दी पेंट करा लेना चाहिए जब उसका पेंट उखड़ जाता है तब इससे उस door की लाइफ कुछ समय के लिए बढ़ जाएगी
 

door को कैसे लगाना चाहिए  ( how to wooden door install )

 
किसी भी door को लगाने से पहले आपको जो भी आप की चौखट है उसका नाप लेना होता है फिर उस साइज का आपको door ना होता है यह door चौखट की नाप से थोड़ा सा बड़ा होता है क्योंकि चौखट थोड़ी बहुत टेढ़ी मेढ़ी होती है या फिर door के धार थोड़े बहुत बड़े बड़े होते हैं इसलिए उसे आधा इंची छोटा रखा जाता है जिससे कि हमारा door एकदम सीधा लगे जिसके बाद हम लोग उसे चौखट के नाम के हिसाब से एक या डेढ़ सूट रोज काटते हैं जिससे कि जब भी उसमें पेंट हो तो वह पसीना इसके बाद हम उसमें जिस तरह हमने door को काटा है उस तरफ बेलन रखेंगे और जिस तरह door को नहीं काटा है उस तरफ कब्जा रखेंगे जिसके बाद हम इसमें चार कब्जे लगाएंगे जिससे कि या लटके गा नहीं फिर इसमें आप चाहे तो फुल चूड़ी के पेज या चाहे तो हाफ चूड़ी के बीच लगा सकते हैं फिर इसे टांगने के बाद इसकी सारी फिटिंग बांदे इसके बाद आपका यह door तैयार हो जाएगा
 

door में किस तरह की फिटिंग बांधनी चाहिए ( door fitting accessories )

 
door में किस तरह की फिटिंग बांधनी चाहिए दरअसल आजकल मार्केट में काफी सारी फिटिंग आती है पर door में आपको हमेशा दो बेलन लगाना चाहिए जो कि अंदर और बाहर लगते हैं आपको इसमें सिटकनी का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी सिटकनी को कोई भी बंद नहीं करता है अधिकतर door में बेलन ही लगाया जाता है साथ ही साथ आजकल घरों में टाइल्स लगती है जिसकी वजह से हमारे स्टोर पर रुकते नहीं हैं इसलिए बैक मैग्नेट्स टॉपर का प्रयोग करना चाहिए यह दो काम करते हैं एक तो बैक सैलेंसर की जरूरत नहीं पड़ती है और आगे वाला स्टॉपर का भी काम करता है और जितने भी फिटिंग आप लगाते हैं उसे फुल चूड़ी पेच लगाना चाहिए जिससे कि वह कभी कोई भी फिटिंग हिलेगी नहीं 
 
door में कितने कब्जे लगाएं ( door hinges )
 
door hinges
 

 

door में किस तरह का कब्जा लगाना चाहिए या फिर कितने कब्ज लगाने चाहिए दरअसल दरअसल कब्जों की वजह से ही अधिकतर door लटकते हैं हमेशा ध्यान रखें जब भी door लगाएं तो उसमें चार कब्जों का प्रयोग करें 2 कब्जे ऊपर लगवाए और एक कब्जा बीच में और दूसरा कब जा नीचे और हमेशा ध्यान रखें कि जो भी आप कब्जा खरीद रहे हो वाह ऐसा कब जाना हो जो कि पहले से ही हिलता हो मतलब कि उसमें चाल हो हमेशा ध्यान दें कि जिस जगह से door जोड़ता है उसके ऊपर कोई भी ऐसी पिन तो नहीं लगी है जो बाद में निकल जाए हमेशा वेल्डिंग वाला कब्जा लेना चाहिए जैसा कि आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
 
door में कौन सा लॉक लगाना चाहिए ( which door lock is best )
 

 

 
door में सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसका लॉक दरअसल door में लॉक लगाना ही नहीं चाहिए क्योंकि बेलन ही इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल होता है पर फिर भी अगर आप अपने दरवाजों में लॉक लगाना चाहते हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि हैंडल लॉक ना लगवाएं क्योंकि वह लॉक कुछ इस तरीके से लगाया जाता है कि उस door की कोई मजबूती ही नहीं होती है जैसा कि मैं बता दूं वह door को पहले होल करके उसके बाद लगाया जाता है जिससे कि वह door की कोई भी मजबूत ही नहीं होती है 
 

 

वही एक और door का लॉक आता है जो कि door के पीछे लगता है इसे आप पेज के door और नट बोल्ट के द्वारा दोनों ही तरीकों से लगवा सकते हैं नट बोल्ट वाला तरीका बहुत ही अच्छा और मजबूत है और पेच वाला भी मजबूत है पर उतना नहीं और यह लॉक बहुत ही ज्यादा मजबूत होता है और door को भी डैमेज या खराब नहीं करता है और यह लोग जल्दी खराब भी नहीं होता है हैंडल लॉक अधिकतर जल्दी खराब हो जाते हैं पर देखने में अच्छे तो हैंडल ही लॉक लगते हैं
 
 
बस दोस्तों तो यही थी पूरी जानकारी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button