LAKADI ki PAHCHA

लकड़ी की लाइफ बढ़ाने के 5 तरीके । लकड़ी की लाइफ किस तरह बढ़ाई जा सकती है | लकड़ी को बचाने के 5 तरीके

आजकल हम सभी लोग काफी सारी लकड़ियों का प्रयोग अपने घर में करते हैं एक बार लकड़ी लगा देने के बाद उस पर कोई भी रखरखाव नहीं करते जिसकी वजह से बहुत ही जल्दी खराब हो जाती हैं और लकड़ी की लाइफ कम हो जाती है अगर आप अपने घर के लकड़ी के दरवाजे की लाइफ को बढ़ाना है तो इन 5 तरीकों से आप लकड़ी के लाइफ बढ़ा सकते हैं

लकड़ी किस तरह खराब होती है ( लकड़ी की लाइफ बढ़ाने के 5 तरीके )

लकड़ियां आमतौर पर कुछ खास तरीकों से खराब होती हैं जिनमें से सबसे पहला तरीका है दिमाग की वजह से लकड़ी खराब होना दूसरा तरीका पानी द्वारा खराब होना लकड़ियों में कीड़े पड़ना की लकड़ियों को खाते रहते हैं ज्यादा लगने से लकड़ी खराब होना यह कुछ तरीके हैं जिनसे लकड़ी लगभग खराब होती है इन सभी तरीकों से बचाने के लिए आज मैं आपको तरीके बताने वाला मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट शर्मा जी इंटीरियर डॉट कॉम में आप सभी का स्वागत करता हूं

लकड़ी की लाइफ बढ़ाने के 5 तरीके
लकड़ी की लाइफ बढ़ाने के 5 तरीके

दीमक से लकड़ी को बचाने का तरीका

आमतौर पर जितनी भी लकड़ी खराब होती हैं उनमें अक्सर दीमक ही लगता है अगर आप लकड़ी में शुरुआत से ही इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आप की लकड़ी की लाइफ बढ़ जाएगी सबसे पहला काम तो जो भी आप की लकड़ी लगी है उसमें 6 महीने या साल भर में दीमक की दवा जरूर डालें जिससे कि लकड़ी की लाइफ काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और लंबे समय तक चलेगी आप चाहे तो उसे हर हफ्ते में खोलकर भी दीमक की दवा डाल सकते हैं पर आप 6 महीने पर ज्यादा सही रहेगा

पेंट द्वारा किस तरह लकड़ी की लाइफ को बढ़ाए

काफी लोग अपने घर की लकड़ियों को काफी दिनों तक बिना पॉलिश के या फिर पेट के रखती हैं जिससे कि उस लकड़ी के ऊपर एक परत जमी रहती है जो की लकड़ी को बचाती है अगर वहां परत लकड़ी के ऊपर से हट जाती है लकड़ी खराब होती है इसलिए साल भर में एक बार तो जरूर लकड़ी के ऊपर पेंट कराते रहें

धूप से लकड़ी को बचा कर रखें

काफी लकड़ी को बाहर की तरफ लगा तो देते हैं पर उसके ऊपर धूप लगातार बढ़ती रहती है जिसकी वजह से वह जल्द ही चिपकने और फटने लगती है अगर हो सके तो आप लकड़ी पर कम से कम धूप लगने का प्रयत्न करें अगर ज्यादा धूप लगती है तो उसे कम कर सकते हैं खिडकी को खोल कर सीधा रखें जिससे कि कुछ हद तक तो उसके ऊपर कम धूप पड़ेगी

पानी से लकड़ी को बचा कर रखे

पानी से लकड़ी को बचा कर रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब लकड़ी में पानी का प्रवेश होता है तब वह फूलती है या फिर मोटी हो जाती है जिसकी वजह से वह खुलती नहीं है और हम लोग उसे जबरदस्ती खोलने लगते हैं तब लकड़ी के ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर पड़ता है जिसकी वजह से भी लकड़ी टूटती है और दूसरी वजह यह है कि लकड़ी पानी पड़ने से गलने लगती है और जल्दी खराब हो जाती है हो सके तो आप जो भी आपकी खिड़की है उसके ऊपर एक सोलोप टाइप का बनवा दें जिससे कि पानी उसके ऊपर ना गिरे

लकड़ी में कीड़ा लगने से बचाएं

आमतौर पर आप सभी को यहां नहीं पता होगा की लकड़ी में दिमाग के अलावा भी कोई चीज या कोई कीड़ा लगता है लकड़ी में एक और कीड़ा लगता है जो की लकड़ी को इतना तेजी से नहीं खाता है जितना तेजी से दिमाग खाता है यह कीड़ा लकड़ी को बहुत ही धीरे-धीरे खाता है और वाइट पाउडर छोड़ता है इस कीड़े को लकड़ी को खाने में काफी समय लगता है तो इससे कोई दिक्कत नहीं है पर अगर आपकी लकड़ी में यह कीड़ा लगता है तो मिट्टी के तेल की मदद से या मर जाते हैं या फिर दूर भाग जाते हैं

यदि दरवाजे में दीमक लग जाए तो क्या करें? यह भी पढ़ें

बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी लकड़ी को किस तरह लंबे समय तक चलाया जा सकता है उम्मीद करते हैं आपको मेरा या छोटा सा पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button