LAKADI ki PAHCHA

लकड़ी की दरार कैसे भरें? | खराब लकड़ी के गड्ढे को कैसे भरते हैं | खराब लकड़ी को सही कैसे करते हैं | how to fill holes and cracked in woods

 

लकड़ी की दरार कैसे भरें?
लकड़ी की दरार कैसे भरें?

हम सभी के घर में काफी सारी ऐसी लकड़ी होती है जिनमें कोई खराबी या कोई गड्ढा होता है वह गड्ढा बाद में बहुत ही ज्यादा बड़ा हो जाता है अगर उसे पहले से भरा ना जाए आज मैं जो आपको तरीका बताऊंगा उस तरीके से अगर आप अपने लकड़ी का गड्ढे को भरते हैं तो भले वह लकड़ी पानी में क्यों ना चली जाए जो भी आप उस गड्ढे में भरे होंगे वह कभी नहीं निकलेगा और लकड़ी भी बिल्कुल लोहा हो जाएगी

लकड़ी की दरार कैसे भरें?
लकड़ी की दरार कैसे भरें?

1) लकड़ी के गड्ढे को साफ करें

 

पहले तो लकड़ी में जो भी गड्ढा है उसे अच्छी तरीके से साफ कर ले उसके अंदर कोई भी बक्कल या फिर बुरादा ना भरा हो जिसकी वजह से उसकी पकड़ में या फिर जो भी आप गड्ढे में बुरादा भरेंगे उसकी पकड़ कमजोर हो जाएगी इसलिए उस गड्ढे को अच्छे से फूंक मारकर और किसी लोकीले जीत से जो भी उसके अंदर का बुरादा हो उसे बाहर निकाल दें

लकड़ी की दरार कैसे भरें?
लकड़ी की दरार कैसे भरें?

2) कौन सा लिक्विविड यूज़ करेंं

 

अब आपको एक लिक्विड लेना होगा जिसे हमने एरोलाइट कहते हैं इसका प्रयोग पत्थर को चिपकाने के लिए होता है या लिक्विड पूरी तरीके से वाटरप्रूफ होता है और जलने के बाद बिल्कुल लोहे के समान हो जाता है यह दो लिक्विड होते हैं एक का काम दूसरे को हार्ड करना होता है दोनों को एक बराबर मात्रा में ले लेना होगा

लकड़ी की दरार कैसे भरें?
लकड़ी की दरार कैसे भरें?

जैसा कि आप ऊपर चित्र में देख पा रहे हैं दोनों को आपस में खूब मिलाना है जब दोनों मिलने के बाद वाइट कलर में आ जाए तो आपका काम हो जाएगा इसके बाद आपको

लकड़ी की दरार कैसे भरें?
लकड़ी की दरार कैसे भरें?

उस लिक्विड में बुरादा मिलाना होगा यह बुरादा लकड़ी का होना चाहिए या आपको कारपेंटर की दुकान पर आराम से मिल जाएगा अगर आप इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो कोई भी पुरानी लकड़ी को आरी से थोड़ा-थोड़ा काटेंगे तो जो बुरादा निकलेगा उसे आप इस लिक्विड में मिलाकर यूज कर सकते हैं

लकड़ी की दरार कैसे भरें?
लकड़ी की दरार कैसे भरें?

जो भी लकड़ी खराब है उस पर हम इस बुरादे  को लगा देंगे इसे बहुत ही अच्छे से दबाकर लगाना होगा और लकड़ी के बिल्कुल बराबर भरना होगा इसे थोड़ा सा भी लकड़ी के ऊपर नहीं भरना है क्योंकि यह सूखने के बाद बिल्कुल भी सुकृता नहीं है फिर हमने इसे 24 घंटे के लिए छोड़ देंगे

लकड़ी की दरार कैसे भरें?
लकड़ी की दरार कैसे भरें?

उसके बाद हम लोग इस पर रंदा मारेंगे या फिर रेगमाल की मदद से थोड़ा सा बराबर करेंगे या पूरा का पूरा वाटर प्रूफ और लोहा लाट बन जाएगा

बस दोस्तों इसी तरीके से आप अपनी लकड़ी के गड्ढे को भर सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी होगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button