ALMARI DESIGN

यदि दरवाजे में दीमक लग जाए तो क्या करें? | What to do if there is a termite in the door?

दरवाजे के दीमाग कैसे भगाएं?
दरवाजे के दीमाग कैसे भगाएं?

यदि दरवाजे में दीमक लग जाए तो क्या करें?

हम सभी अपने घर में अलग-अलग तरह की फर्नीचर या लकड़ी लगाते हैं तो उसमें कहीं ना कहीं दीमक लगने का डर रहता है काफी लोगों ने आपको यह बताया होगा की दीमक किस तरीके से घर से दूर कर सकते हैं पर मैं आज आपको बताने वाला हूं कि अगर किसी अलमारी या दरवाजे में दीमक लग जाए तो क्या करें
यदि आपके दरवाजे में दीमक लग जाए तो इन 5 तरीकों से आप उन्हें भगा सकते हैं या फिर उन्हें कम कर सकते हैं|

1) दीमक के तेल से दरवाजे के दीमाग कैसे भगाएं?

यदि आपके दरवाजे में दीमक लग गई है तो सबसे आसान तरीका दीमक की तेल से उसे भगाने का है इसके लिए आपको जिस जगह पर दीमक लगी है उस जगह पर दीमक के तेल को किसी ऐसे डीपी में भर ले जिससे कि स्प्रे कर कर मारने से जो भी दीमक की दवा है वह अंदर तक पहुंच जाए अगर फिर भी वह अंदर तक नहीं जा रहा है तो आप मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन का प्रयोग कर सकते हैं जिसकी मदद से आप जिस जगह पर दीमक लगी है उस जगह पर दीमक का तेल इंजेक्शन में भर कर डाल दें जिससे कि दिमाग दूर भाग जाएगी

2) दरवाजे की उस लकड़ी को बदल देना जिसमें दीमक लगा हो |

यदि आपके दरवाजे में जिस जगह पर दीमक लगी है उसकी एक लकड़ी में पूरी दीमक लग गई है तो उसे पहले बदलवा के दूसरी लकड़ी उस जगह पर लगाने के बाद पूरे पल्ले में दीमक की तेल का छिड़काव करें जिससे कि दिमाग आपके दरवाजे को खराब या खा नहीं पाएगा

3) दरवाजे में दीमक के तेल के साथ पेंट कराना |

अगर आपकी दरवाजे में दीमक लगी है या लगने का डर है तो जब भी आप उसमें पेंट करवाते हैं तो उस पेंट में दीमक का तेल मिला दे जिससे कि अगर दरवाज़े में दीमक लगना होगा तो भी नहीं लगेगा और अगर दिमाग लगा होगा तो वहां उस पर ले को छोड़ कर भाग जाएगा |

4) धूप के द्वारा दरवाजे की दीमक को भगाना |

अगर आपके दरवाजे में दीमक लग गई है तो आप उसे धूप में रखकर भी भगा सकते हैं दरअसल दिमाग को ठंडी चाहिए होती है या फिर वह इस जगह पर ठंडी होती है उस जगह पर रहते हैं इसलिए अगर आप अपने दरवाजे को धूप में रख सकते हैं तो वहां पर रख दें कुछ घंटे या कुछ दिन रखने के बाद आप देखेंगे कि सारी दीमक भाग जाएगी
5) दरवाजे की दीमक को भगाने का सबसे आसान तरीका | 
अगर आपके दरवाजे में दीमक लगी है और आप उसे बिना एक भी रुपए दिए बनाना चाहते हैं तो उसका सबसे आसान तरीका या है कि जिस दरवाजे पर दीमक लगी है उसका प्रयोग काफी ज्यादा करें मतलब कि आप उसे ज्यादा खोलें और बंद करें क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि जो पल्ले बहुत ही कम खुलते हैं उनमें अधिकतर दीमक लगती है जो पल्ले हमेशा यूज होते हैं और खोलते रहते हैं दिमाग नहीं लगती हैं या लगने के चांसेस कम रहते हैं

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button