Uncategorized

बरसाती कीड़े को कैसे रोके | बरसाती कीड़े की नो एंट्री | कीड़े को अंदर आने से कैसे रोके | डोर सील की मदद से कीड़े को रोकना | door seal 4 feet

आजकल जैसे हर जगह बारिश हो रही है जिसकी वजह से काफी सारे बरसाती कीड़े आपके घर में आने लगते हैं जिन्हें रोकने की आपने काफी सारी कोशिश की होगी पर मैं आज आपको ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे कि बारिश के कीड़े वाह मच्छर दोनों ही आपके रूम के अंदर नहीं आ पाएंगे मेरा नाम Prachi Parate है मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.chhapdesign.com आप सभी का स्वागत करता हूं

बारिश के कीड़े को रोकने की कुछ खास उपाय हैं जिनमें से सबसे पहला यह है कि आपका जो भी दरवाजा या द्वार हो उसमें जो भी जगह होती है उस जगह पर कुछ लगा देना जिससे कि दरवाजा बंद रहने पर बरसाती कीड़े अंदर ना पाए इसके कुछ खास उपकरण हैं जो कि आपको ऑनलाइन आराम से मिल जाएंगे

बरसाती कीड़े को कैसे रोके

बारिश के कीड़े को डोर सील की मदद से रोकना

बरसाती कीड़े को रोकने के लिए दरवाजे के पीछे एक डोर सील लगाई जाती है यहां बहुत प्रकार की होती हैं पर इनमें से कुछ खास डोर सील होती हैं जिनकी मदद से हम बारिश के कीड़े को रोक सकते हैं जैसा कि आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है यह एक एलमुनियम की फंटी में लगा हुआ प्लास्टिक का रबड़ है जो कि दरवाजे के पीछे लगाया जाता है वाह दरवाजे के नीचे लगाया जाता है जिस जगह पर गैप होती है जिससे कि कीड़े और मच्छर अंदर आते हैं उन सभी को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है या आपको अलग-अलग साइज में देखने को मिलता है अगर आप का पल्ला 3 फिट का है तो आप ही से 4 फीट में ले सकते हैं इसे लगाने के लिए पेज की मदद से लगा सकते है जिससे यह पल्ले के पीछे लग जाता है अगर आपको यह प्रोडक्ट खरीदना है तो नीचे बाय के लिंक पर क्लिक करें

बरसाती कीड़े को कैसे रोके
बरसाती कीड़े को कैसे रोके

सबसे सिंपल डोरसील की मदद से बरसाती कीड़े को रोकना

यह डोर सील की मदद से भी आप बरसाती कीड़े को रोक सकते हैं जो ऊपर चित्र में आपको डोर सील दिखाई दे रहा है यह सबसे सिंपल और आसान डोर सीन है इसे लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है यह एक प्रकार का रबड़ है जिसे आप अपने दरवाजे के नीचे जब लगाएंगे तो इसके ऊपर एक रेपर होता है उसे आप हटा कर चिपका देंगे जिससे कि यह आपके दरवाजे पर लग जाएगा इसको लगाने के लिए कोई खास प्रकार का उपकरण नहीं चाहिए इसे आप अपने घर में बहुत ही आराम से दरवाजे के पीछे लगा सकते हैं बस इसी इस तरीके से लगाएं कि इसके ऊपर ज्यादा दबाव न पड़े क्योंकि हो सकता है या बाद में उखड़ने लगे पर इस डोर सील में आवाज बहुत ही कम आती है यहां आपको 3 या 4 फीट दोनों का मिलता है इसे आप चाकू की मदद से काटकर लगा सकते हैं इसे खरीदने के लिए नीचे चित्र पर क्लिक करें

बरसाती कीड़े को कैसे रोके
बरसाती कीड़े को कैसे रोके

कम आवाज करने वाला डोर सील

यह डोर सील बहुत ही ज्यादा सिंपल और आसान है इससे भी आप बरसाती कीड़े को रोक पाएंगे इसे लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है एक रबड़ की लंबी पट्टी होती है यह यह पल्ले की मोटाई के बराबर होती है जिसे आप किसी की मदद से काटकर अपने डोर के नीचे लगा सकते हैं इसे लगाने के बाद जब आप दरवाजा खोलने बंद करने पर बहुत ही कम आवाज आती है और यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है या भी आपके कीड़े मकोड़े और मच्छर दोनों को ही रोकेगा या अभी आप का 3 से 4 फीट दोनों ही साइज में आता है इसे भी आप नीचे चित्र पर क्लिक करके खरीद सकते हैं

Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button