घर बनवाने से पहले यह पोस्ट जरूर पढ़ें

दरवाजे के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी है | खिड़की के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी है | चौखट के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी है

 हेलो दोस्तों मैं हूं Prachi Parate  मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.chhapdesign.com आप सभी का स्वागत करता हूं  आजकल जितने भी घर बन रहे हैं उनमें लकड़ियों का प्रयोग अक्सर होता ही है काफी लोगों को यह नहीं पता है की खिड़की बनवाने में कौन सी लकड़ी लगाई जाती है चौखट बनवाने में कौन सी लकड़ी लगाई जाती है या फिर घर की विंडो बनवाने में कौन सी लकड़ी लगाई जाती है तो आज हम लोग इसी के बारे में बात करेंगे कि घर में कौन कौन सी लकड़ी किस किस जगह पर लगाई जाती हैं 



 घर की खिड़की किन-किन लकड़ियों से बनाई जाती हैं ( लकड़ियों के नाम )

घर मैं लगने वाली लकड़ियां तीन प्रकार की होती हैं

 

  1. सबसे ज्यादा लगने वाली खिड़की की लकड़ी का नाम  चीड़ है इस लकड़ी का प्रयोग हर घर में होता है क्योंकि या लकड़ी अन्य लकड़ियों से ज्यादा सस्ती होती है इसलिए चीड़ लकड़ी का प्रयोग हर घरों में होता है और इसकी सुंदरता भी अन्य लकड़ियों से ज्यादा होती है इस लकड़ी को सूखने में ज्यादा समय नहीं लगता है इस पर आप पेंट और पोलीस दोनों करा सकते हैं दोनों ही स्थिति में या लकड़ी बहुत ही अच्छी दिखती है

  1. दूसरी लकड़ी जोकि खिड़कियों में अधिकतर लगाई जाती है उसका नाम मरांडी है या लकड़ी महंगी तो नहीं होती है पर थोड़ी सी कम बजट में आती है यह बहुत ही ज्यादा हल्की होती है और इसमें आप केवल पेंट ही करवा सकते हैं उसके अलावा इस पर आप पोलीस नहीं करा सकते हैं अब इस लकड़ी का प्रयोग बहुत ही कम होता है जब मार्केट में  चीड़ की लकड़ी नहीं आई थी तब इसका बहुत ही ज्यादा प्रयोग होता था इस लकड़ी में बहुत ही जल्दी दिमाग लगता है अन्य लकड़ियों के मुताबिक 

            मरांडी की लकड़ी की पहचान

  1.  पर आने वाली लकड़ी  बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है इन दोनों ही लकड़ियों से इसका प्रयोग आजकल बहुत ही ज्यादा हो रहा है या लकड़ी थोड़ी सी महंगी पड़ती है इसको हम लोग हिंदी में सागवान और इंग्लिश में  टीक कहा जाता है या लकड़ी अन्य लकड़ियों से ज्यादा अच्छी होती है इस पर आप पेंट और पोलीस दोनों ही करा सकते हैं इस लकड़ी की दोनों लकड़ियों से ज्यादा लाइफ होती है या आपको थोड़ी सी महंगी पड़ती है पर यही सबसे अच्छी लकड़ी है दोनों लकड़ियों में से

             

सागवान लकड़ी की पहचान 

वैसे तो खिड़की आप नीम की लकड़ी का भी बना सकते हैं पर वह उतनी अच्छी नहीं होती है उसमें काफी सारे घाट होते हैं जिसकी वजह से वह कुछ दिन बाद टूट जाती है या फिर वाह टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है इसके अलावा और अन्य लकड़ी का प्रयोग खिड़की बनाने में नहीं किया जाता है

चौखट बनाने में प्रयोग की जाने वाली लकड़ी कौन-कौन सी हैं (  लकड़ियों के नाम)

 चौखट में लगाई जाने वाली चार प्रकार की लकड़ियां होती हैं

  1.  चौखट में प्रयोग होने वाली लकड़ियों में से चौथे नंबर पर नीम की लकड़ी आती है या लकड़ी बहुत ही ज्यादा सस्ती होती है अन्य लकड़ियों से या लकड़ी बहुत ही जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है इसलिए यह बहुत ही सस्ती मिलती है इस लकड़ी में दीमक भी नहीं लगता है और वही आप इस पर पेंट करा सकते हैं जिससे कि इसकी सुंदरता थोड़ी सी पड़ जाती है और इस लकड़ी की लाइफ भी काफी ज्यादा होती है

  2. सागवान लकड़ी की पहचान 

  3.  तीसरे नंबर पर आने वाली लकड़ी जिसका नाम मलेशिया साहू या फिर देसी के नाम से जानी जाती है या लकड़ी आपको हर एक मकान में मिल जाएगी क्योंकि या लकड़ी हर आदमी की बजट में आती है और इसकी लाइफ भी काफी ज्यादा अच्छी है इस पर हाफ पेंट या पोलीस दोनों ही करा सकते हैं पोलीस वैसे तो इसके ऊपर नहीं होता है पर आप पेंट करा सकते हैं और इस लकड़ी की भी लाइफ काफी ज्यादा लंबी होती है

  4. साखू लकड़ी की पहचान कैसे करते हैं

  5.  दूसरे नंबर पर आने वाली लकड़ी मलेशिया की सबसे अच्छी क्वालिटी होती है जिसे हम लोग देसी मलेशिया कहते हैं या लकड़ी मलेशिया सबसे ज्यादा अच्छी होती है यह आपको मलेशिया से काफी ज्यादा महंगी मिलती है इसकी सुंदरता थोड़ी सी ज्यादा अच्छी होती है इसमें आपको कोई भी घाट फटा देखने को नहीं मिलता है और इस लकड़ी की भी लाइफ काफी ज्यादा होती  है

  6. नंबर एक भी आने वाली लकड़ी का नाम कपूर की लकड़ी है जिसका प्रयोग चौखट बनाने में होता है कपूर की लकड़ी की पहचान उसकी सुगंध है जिसको आप सुनकर पता कर सकते  या लकड़ी अन्य लकड़ियों से काफी ज्यादा महंगी मिलती है यह लकड़ी लकड़ी से काफी लंबे समय तक चलती है और इसमें कोई भी हटा दिया फिर गांठ नहीं होती है इस लकड़ी पर पेंट करवा सकते हैं क्योंकि इसकी भी लाइफ ज्यादा होती ह  

  7. कपूर लकड़ी की पहचान क्या होती है

  8. वैसे तो काफी लोग भगवान का भी चौखट बनवाते हैं जिसकी खिड़कियां बनती हैं पर वाह बहुत ही ज्यादा महंगा बैठता है 

    बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी कि घर में कौन कौन सी लकड़ी है लगाई जाती हैं उम्मीद करते हैं आपको मेरी जानकारी से मदद मिली होगी कोई और सुझाव के लिए नीचे कमेंट करें





Prachi

NCERT-NOTES Class 6 to 12.

Related Articles

Back to top button