जापानी चौखट क्या है ? Japani chaukhat | japani chaukhat price 2022
जापानी चौखट क्या है ? 🤔 ( Japani chaukhat )
आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे चौखट आने लगे है जोकि लकड़ी से काफी ज्यादा अच्छे और मजबूत और लंबे समय तक चलते हैं उसी तरीके का एक चौखट आता है जिसका नाम जापानी चोखट है इसका नाम जापानी चौखट क्यों है जापान में बनी स्टैंडर्ड स्टील चादर से मिलाकर बनाया जाता है जिसके ऊपर जंग ना लगने वाली पदार्थों का प्रयोग किया जाता है जिससे कि इसमें कभी भी जंग नहीं लगता है लोहे के मुकाबले इसमें काफी समय बाद जंग लगने का चांस रहता है और यह चादर होने की वजह से हल्का और सस्ता भी रहता है तो आइए जानते हैं जापानी चौखट के बारे में पूरी जानकारी मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं अपने website (chhapdesign.com) में आप सभी का स्वागत करता हूं
जापानी चौखट बनाते कैसे हैं ( How to make Japanese chaukhat )
जापानी जापानी चौखट को किस तरह बनाया जाता है जापानी चौखट को बनाने के लिए सबसे पहले जो मटेरियल यूज़ किया जाता है वह एक गोल रोल में चादर जापान से बनकर आता है जो कि अलग-अलग साइज की होती है अगर आपको ज्यादा चौड़ा चौखट (6/2.5) चाहिए तो उसके लिए अलग साइज आता है और अगर आपको कम चौड़ा चौखट (5/2.8) चाहिए तो उसके लिए अलग साइज आता है जो भी मटेरियल यूज़ किया जाता है वह सारा का सारा स्टैंडर्ड स्टील होता है जिसके ऊपर ऐसे पदार्थ लगाए जाते हैं जो कि इसे जंग लगने से बचाते हैं और इसकी लाइफ को भी बढ़ाते हैं
उसके बाद जो भी आपका चौखट है चौखट उसका साइज एक मशीन द्वारा काट लेते हैं जिसके बाद सीएनसी मशीन के द्वारा इन चादर को अपने ढांचे में लाया जाता है जिस तरह की की हमारी चौखट होती हैं जब यह चौखट की आकार में ढल जाती है उसके बाद इसे वेल्डिंग की मदद से जोड़ा जाता है जोड़ने के पहले इसमें जो भी सरिया या फिर ग्रिल के लिए स्टैंड स्टील लगाया जाता है उसका होल किया जाता है और जिस जगह पर कब्जा लगाया जाता है उस जगह पर भी गोल किया जाता है बहुत ही कम लोग होते हैं जो इसमें कब्जे को कसकर लगाते हैं कुछ लोग कब्जे को वेल्ड करते हैं जो कि मजबूत तो रहता है पर फर्निशिंग बहुत ही ज्यादा बेकार आती है इसलिए काफी लोग इसमें जितने भी कब्जे लगाते हैं उसे कसके लगाते हैं मतलब पेज के द्वारा उसे कसा जाता है कि अगर आप कभी कब्जे का दिशा पटनी हो तो आप उसे पलट सकते हैं इसमें पहले से ही सिटकनी का होल भी किया जाता है जिससे कि बाद में कोई दिक्कत ना हो इन सभी चौखट आपस में जोड़ने के लिए वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है जिसके बाद उस वेल्डिंग वाली जगह पर कैलेंडर चला कर उस पर पेंट कर दिया जाता है जिससे कि उसकी लाइफ बढ़ जाती है वह लंबे समय तक चलती है जिसके बाद इसके ऊपर पनी चढ़ाई जाती है जिससे कि जब आप अपने घर में काम करवाते हैं तो इस पर कोई भी इफेक्ट ना पड़े
घर में जापानी चौखट को लगाते कैसे हैं ( How to install japani chaukhat )
जापानी चौखट को किस तरह लगाया जाता है जापानी चौखट को अपने घर में जब आप लगाते हैं तो इसके एक तरफ आपको पहले मसाला भरना पड़ता है क्योंकि इसमें चारों तरफ से यह पैक नहीं होती है इसमें एक तरफ मतलब की पीछे की तरफ या खुला रहता है जिसमें कि आपको मसाला भरना पड़ता है जिसका कि एक फायदा यह होता है कि जिस जहाज यह लगाई जाता है मसाला भरने से और ज्यादा भारी और मजबूत हो जाता है चौखट के अंदर मसाला भरने से जो दीवाल और चौखट की पकड़ रहती है जैसे कि हमारी चौखट में होल फाश लगते हैं ऐसा ही इसमें भी होल फाश टाइप दिया जाता है या थोड़ा सा अलग होता है
जापानी चौखट के फायदे और नुकसान
हर एक वस्तु का कुछ फायदा होता है और कुछ नुकसान भी होता है कभी भी किसी भी वस्तु का हमेशा फायदा या नुकसान एक तरीके का नहीं होता है वैसे ही इस जापानी चोखट के कुछ फायदे हैं और कुछ नुकसान भी ह
जापानी चौखट फायदे।
इस में जंग लगने का चांस नहीं रहता है
इसमें आपको कभी भी तेरी में
होने का कोई भी दिक्कत नहीं होती है
जापानी चोखट में दिमाग कभी
कोई भी डर नहीं रहता है
जापानी चोखट के नुकसान
जापानी चौखट में आपको एक तरफ मऊराग बालू का मसाला भरना पड़ता है
जापानी चौखट कितना भारी होता है ( japani chaukhat weignt)
काफी लोगों को इस जापानी चोखट का भार या वेट जानना होगा तो मैं आप सभी को बता दूं कि यह एक पतली चादर से बना होता है तो यह बहुत ही ज्यादा हल्का होता है फिर भी लगभग एक चौखट जोकि 3/8.5 का होता है उसका वेट लगभग 10से15kg तक हो सकता है या कोई परफेक्ट वेट नहीं है कम जादा हो सकता है
जापानी चौखट प्राइस (Japani chaukhat price)
जापानी चौखट का क्या रेट पर मिलती हैं वैसे तो मैं आप सभी को बता दूं कि जापानी चौखट अन्य सभी चौकट से लगभग सस्ती पड़ती हैं चाहे आप की लकड़ी की चौखट हो चाहे आपकी लोहे की चौखट हो यह आपको उन सभी से सस्ती पड़ती है जापानी चौखट का कोई भी मैं फिक्स प्राइस नहीं बता सकता हूं क्योंकि हर एक एरिया में एक अलग रेट होता है इसलिए आप इंडियामार्ट की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं नीचे आपको आप जिस जगह पर रहते हैं और जलाकर लिंक मिल जाएगा पर ध्यान रखिएगा इंडियामार्ट पर एक दो आर्डर के लिए नहीं मिलता है यहां पर काफी सारे ऑर्डर देने पड़ते हैं तब आपको जापानी चोखट मिल जाएगी सस्ते और अच्छी क्वालिटी में
मेरे पास जापानी चौखत (Japani chaukhat near me)
9695228383
बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह छोटा सा पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद