क्या थर्माकोल में दीमक लगती है | does thermocol kill termites
क्या थर्माकोल में दीमक लगती है
क्या थर्माकोल में दीमक लगती है |
हेलो दोस्तों मैं हूं Prachi Parate मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.chhapdesign.com आप सभी का स्वागत करता हूं आज मैं आपको यह बताने वाला हूं की थर्माकोल में दीमक लगती है कि नहीं यह सवाल काफी सारे लोगों के मन में जरूर आता होगा तो आइए देखते हैं कि क्या थर्माकोल में दीमक लग पाती है या नहीं सबसे पहले तो यह जानते हैं कि दिमाग क्यों लगती है और किस जगह पर लगती है
घर में दीमक क्यों लगती है
दरअसल दिमाग को किसी भी घर में लगने के लिए सबसे जरूरी होता है उस घर में सीलन अगर आपके घर में सीलन आती है और आपका घर काफी दिन से बंद है या फिर कच्चे मसालों का प्रयोग किया गया है घर बनवाते वक्त तो यह पक्का है कि दिमाग आपके घर में जरूर लगेगी तो इससे यह पता लगता है कि दिमाग नमी वाली जगहों पर ज्यादा आते हैं आपने अधिकतर देखा होगा जिस जगह पर सीलन होती है अगर उस जगह पर कोई सोफा या अलमारी रखी रहती है तो सबसे पहले उसी में दीमक लगता है
यदि दरवाजे में दीमक लग जाए तो क्या करें? | What to do if there is a termite in the door?
क्या थर्माकोल में दीमक लगता है
अब आते हैं हम लोग मेन बात पर कि क्या थर्माकोल में दीमक लगता है तो मैं आप सभी को बता दूं थर्माकोल में दीमक लगना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि इसके काफी सारे कारण हैं जिनमें से एक कारण यह है कि थर्माकोल में दिमाग कभी नहीं लग सकता है क्योंकि वह कोई लकड़ी नहीं है थर्माकोल में किसी भी लकड़ी का प्रयोग नहीं किया जाता है इसलिए उसमें दीमक लगना नामुमकिन है दीमक अधिकतर लकड़ी या उन जगहों पर लगती है जिस जगह पर नमी और खोखला पन होता है वैसे तो थर्माकोल एक प्रकार का प्लास्टिक है जिसमें की दीमक लगने के चांस बिल्कुल ही नहीं है इसीलिए आजकल मार्केट में काफी सारे पीवीसी अप्लाई आती है जो कि प्लास्टिक की होती है और उसमें भी दीमक लगने के चांस ना के बराबर होते हैं क्योंकि दिमाग कभी भी प्लास्टिक को नहीं खाती है यह बात जानने के लिए अगर आपके घर में दीमक है तो आप एक थर्माकोल का टुकड़ा उस जगह पर रख दीजिए आप देखेंगे कि थर्माकोल में कहीं से भी दिमाग नहीं लगेगी अगर आप अपने सोफे या बेड का ख्याल रखना चाहते हैं या फिर उसकी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो उसके साइड में थर्माकोल का प्रयोग कर सकते हैं थर्माकोल बहुत ही अच्छा तरीका है दिमाग को दूर भगाने का