कौन सी लकड़ी में दीमक नहीं लगती? |कोन सी लकड़ी पर दीमक असर नहीं करती है
कौन सी लकड़ी में दीमक नहीं लगती? आप सभी के मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा तो मैं आप सभी को बता दूं अभी तक केवल ऐसी दो ही लकड़ी हैं जिनमें की दीमक नहीं लगता है और इसमें भी कुछ चीजों के ऊपर डिपेंड करता है जिसे आज हम लोग पूरी तरीके से समझेंगे किस तरह की लकड़ी लगानी चाहिए और कौन सी लकड़ी लगानी चाहिए जिससे उस लकड़ी में दीमक ना लगे
दीमक लगने की शुरुआत कहां से होती है
काफी लोगों को यह नहीं पता होगा की दीमक किस तरह से घर में लगती है दीमक घर में दो ही तरीके से लगती है पहला तरीका यह होता है कि आपके घर में बहुत ही थर्ड क्वालिटी का मटेरियल यूज़ किया गया हो और दूसरा तब जब आपके घर में बहुत ही ज्यादा सीलन हो क्योंकि दीमक अधिकतर ठंडी वाली जगहों पर लगती हैं दीमक को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती है इसलिए अगर किसी भी लकड़ी में दीमक लगी हो तो आप उसे धूप में रखेंगे तो कुछ हद तक वह लकड़ी सही हो जाएगी या दीमक भाग जाएगी पर पूरी तरीके से सही नहीं हो सकती क्योंकि लकड़ी के अंदर धूप का जाना नामुमकिन है बस उसे वह गर्म कर सकता है जिससे कि थोड़े बहुत दीमक उसी के अंदर मर जाते हैं
कौन सी लकड़ी में दीमक नहीं लगता है?
दीमक ना लगने वाली लकड़ी में से पहले लकड़ी जो कि काफी लोगों को पता भी है उस लकड़ी का नाम नीम है क्योंकि आप सभी को पता होगा नीम की लकड़ी में दीमक नहीं लगती है पर उसमें भी डिपेंड करता है लकड़ी किस तरह की है
हर लकड़ी में कच्चा और पक्का दोनों ही होता है इसी तरह नीम के भी लकड़ी में कच्चा पक्का होता है जो लकड़ी पक्की होती है उसमें दीमक नहीं लगती है और जो लकड़ी कच्ची होती है उस में दीमक लगने के चांस ज्यादा रहते हैं पर ऐसा बहुत ही कम देखा गया है कि दीमक नीम की लकड़ी को खा नही पाती है
नीम की लकड़ी की पहचान यह भी पढ़ें
कौन सी लकड़ी में दीमक का असर नहीं है
यह लकड़ी बहुत ही पुराने समय से यूज़ की जाती है पहले बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होती थी इस लकड़ी का नाम शीशम की लकड़ी है शीशम की लकड़ी में दीमक नहीं लगता है यह लकड़ी काफी मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली लकड़ी है इसके अधिकतर खिड़की पल्ले बनाए जाते हैं कहीं-कहीं पर इसका प्रयोग चौखट के में भी होता है अब यह लकड़ी बहुत ही कम देखने को है पहले यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होती थी और हर जगह पर आराम से मिल जाती थी अब इस लकड़ी का मिलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है शीशम की लकड़ी फिर लाइट लगभग 100 साल है
शीशम की लकड़ी की पहचान कैसे करते हैं यह भी पढ़ें
कौन सी लकड़ी में दीमक नहीं लगता है?
कौन सी लकड़ी में दीमक का असर नहीं है?