LAKADI ki PAHCHA
कपूर लकड़ी की पहचान | लकड़ी को पहचानने का तरीका | kapoor lakadi ko pahchan ka tarika
कपूर लकड़ी की पहचान क्या होती है | Kapoor lakadi ki ki pahchan kis tarah karte Hain
कपूर की लकड़ी या फिर कोई भी लकड़ी हो आप सभी को हर एक लकड़ी को पहचानना बहुत ही जरूरी है फिलहाल तो आज हम लोग कपूर की लकड़ी के बारे में जानेंगे कि आप कपूर की लकड़ी को किस तरह पहचान सकते हैं यह पोस्ट आपके काफी मदद आएगा जब भी आप अपना घर बनवा रहे होंगे क्योंकि उसके बाद तो आप इन सब की जरूरत नहीं पड़ेगी जब आप घर बनवाते हैं तभी आपको लकड़ी की पहचान की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए या पोस्ट बहुत ही ज्यादा लाभदायक रहेगा
: कपूर की लकड़ी को पहचानने के 6 तरीके
1) कपूर की लकड़ी को शुग के पहचानना या फिर महक द्वारा पहचान ना
जब भी आप कपूर की लकड़ी खरीदेंगे तो आपको उसमें कपूर की महक जरूर आएगी अभी जब लकड़ी पर रंदा लगता है तब बहुत ही ज्यादा महक आती है आपको पूरी की पूरी कपूर की तरह ही या लकड़ी महकेगी आप अगर इसका छिलका उठाकर भी शुगेगे तो भी आप पाएंगे कि इसमें कपूर की महक आती है वही लकड़ी कपूर की लकड़ी होती है
2) कपूर की लकड़ी को कलर द्वारा लकड़ी को पहचानना
कलर द्वारा कपूर की लकड़ी को पहचानना बहुत ही आसान है अगर आप कारपेंटर का काम करते हैं तो क्योंकि इसमें भी कई सारे अलग-अलग तरीके के कलर आते हैं पर मेन और सबसे ज्यादा जरूरी कलर इसमें पीले कलर का होना होता है अगर लकड़ी में पीला कलर है तो वह कपूर की लकड़ी है
पर किसी किसी लकड़ी में ऐसा नहीं होता है वह केवल पीला हल्का सा होता है और सारी लकड़ी लाल होती है मतलब कि पीला और लाल का मिक्सर होता है कपूर की लकड़ी में और भी कई सारे अलग अलग तरीके के कलर होते हैं मेन कलर पीला ही होता है जिससे कि आपको यह पता लगता है कि यह लकड़ी कपूर की है
3) कपूर की लकड़ी बहुत ही कम फटती है
कपूर की लकड़ी बहुत ही कम फटती है या फिर वह बहुत ही कम दूसरी लकड़ियों की तरह खराब होती है या लकड़ी अन्य लकड़ियों से काफी महंगी आती है यह लकड़ी की लाइव भी अन्य लकड़ियों से काफी ज्यादा लंबी होती है या आपको मलेशिया साखू से महंगी मिलती है पर आप अगर इस लकड़ी का चौखट बनवाते हैं तो आप देखेंगे कि यह लकड़ी की लाइव भी जाता है और इसकी क्वालिटी भी काफी ज्यादा अच्छी है साखू के मुकाबले
4 ) कपूर की लकड़ी टेड़ी मेडी बहुत कम होती है
भले ही कपूर की लकड़ी सबसे ज्यादा महंगी होती है पर उसमें कोई भी टेड़ी होने का या फिर मोडने का गोल होने का कोई भी खतरा नहीं रहता है इसे आप जिस भी जगह पर रखेंगे या गोल नहीं होगी इस लकड़ी में कोई भी कीड़ा नहीं लगता है
5) कपूर की लकड़ी की सुंदरता
कपूर एक ऐसी लकड़ी है जिसमें की ज्यादा गड्ढे या फटे हुए इससे नहीं होते हैं या लकड़ी काफी ज्यादा सुंदर और काफी अलग होती है शायद इसीलिए या इतनी महंगी मिलती है अधिकतर कपूर लकड़ी की चौखट ही बनाते हैं इस लकड़ी का प्रयोग हम लोग चौखट में ही करते हैं इनकी खिड़कियां नहीं बनाई जाती हैं
6) आजकल मार्केट में कपूर की डुप्लीकेट लकड़ी भी आती है उस में क्या अंतर होता है
आजकल मार्केट में डुप्लीकेट हर एक चीज आती है इसी तरह कपूर लकड़ी का भी डुप्लीकेट लकड़ी आती है या डुप्लीकेट लकड़ी पीले ही कलर की होती है पर जब इसमें रंदा मारा जाता है तो इसकी महक कपूर की तरह नहीं होती है यह लकड़ी बहुत ही जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी होती है जब भी आप लकड़ी खरीदने जाएं तो यह चीज जरूर देखें कि कौन सी लकड़ी ज्यादा तेरी है या लकड़ी बहुत ही सस्ती मिलती है पर यह रंदा मारते वक्त इसके छिलके में कपूर की महक नहीं आती है आपको इसी तरीके से कपूर की लकड़ी को पहचान पाएंगे
साखू की लकड़ी की पहचान 👈 ये पोस्ट पढ़े
बस दोस्तों यही थी जानकारी कपूर की लकड़ी को किस तरह पहचाना जा सकता है उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और कोई सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं