एक घर में कितने दरवाजे होने चाहिए | रूम का दरवाजा किस तरफ होना चाहिए |घर का मुख्य दरवाजा कौन सा होना चाहिए
एक घर में कितने दरवाजे होनी चाहिए या सवाल काफी लोगों के मन में जरूर आता होगा एक घर में आप चाहे तो बहुत सारे दरवाजे लगा सकती हैं पर उसके कुछ नुकसान होते हैं उसके बारे में जानेंगे और उचित दरवाजे कितने होते हैं एक घर में वह भी जानेंगे मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं अपने website (chhapdesign.com) में आप सभी का स्वागत करता हूं
एक घर में कितने दरवाजे होने चाहिए
एक घर में कितने दरवाजे होने चाहिए वह डिपेंड करता है कि आपके घर में कितने रूम हैं और कितने आंगन हैं क्योंकि रूम और आंगन दोनों का भरपूर आनंद उठाने के लिए हमें दरवाजों का प्रयोग करना पड़ता है कहीं कहीं पर तो जाली के दरवाजे लगाने पड़ते हैं जिससे कि काफी अच्छी हवा आती है
अगर एक घर 1000 स्क्वायर फीट है उसमें अगर तो रूम एक हॉल और किचन है तो उसमें मात्र 6 दरवाजे उन्हें चाहिए उससे ज्यादा दरवाजे लगाने की कोई भी जरूरत नहीं है दो दरवाजे आपके दोनों रूम के लिए हो गए हैं और दो दरवाजे मेन द्वार के लिए हो चहिए और दो दरवाजे बाथरूम लग जाएंगे उनके लिए बस इससे ज्यादा दरवाजे की जरूरत 1000 स्क्वायर फुट घर में नहीं होती है अगर आप इससे ज्यादा दरवाजे लगा रही हैं तो वह वेस्ट ऑफ मनी है
यह भी पढ़ें दरवाजे के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी है
एक घर में जादे दरवाजे क्यों नहीं लगाने चाहिए
एक घर में जादे दरवाजे इसलिए नहीं लगानी चाहिए क्योंकि जितने आप दरवाजे लगाते हैं उतना ज्यादा आपका बजट बढ़ता चला जाता है वहीं अगर हम बात करें दरवाजे लगवाने से दिमाग के लगने का भी चांस रहता है क्योंकि दिमाग हमेशा उस जगह पर लगता है जो चीज स्थिर रहती है मतलब की जो दरवाजे बहुत दिन से खुलते नहीं है और इधर उधर नहीं जाते हैं उन्हें दिमाग बहुत ही जल्दी लगती है इसलिए एक घर में उतने ही दरवाजों का प्रयोग करें जिनसे केवल आना जाना हो सके जो दरवाजे बंद रहे उनका प्रयोग बिल्कुल भी मत करे
रूम का दरवाजा किस तरफ होना चाहिए
अगर आप अपनी रूम में दरवाजा किधर रखने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं दरवाजे को हमेशा उस तरफ रखना चाहिए जिस तरह हमारी दीवाल हो हमें दरवाजा हमेशा इस जगह नहीं लगाना चाहिए जैसे कि उसके पीछे बेड हो या फिर कुछ काम करने के समान उसके पीछे रखें हमेशा दरवाजे जब भी खोलें तब वह दीवाल की तरफ सटा रहे ना कि बेड की तरफ आपके रूम में जिस तरफ दीवाल हो उसी तरफ दरवाजा देना चाहिए
घर का मुख्य दरवाजा कौन सा होना चाहिए
घर का मुख्य दरवाजे पर कौन सा होना चाहिए घर का मुख्य दरवाजा डिपेंड करता है आप किस जगह पर लगवा रहे हैं अगर आप घर का मेन दरवाजा लगाने की बात कर रहे हैं तो उसमें हमेशा लोहे का दरवाजा लगाना चाहिए वही अगर रूम की बात कर रहे हैं अगर आप के मेन गेट पर लोहे का दरवाजा है तो आप अपने रूम में लकड़ी का दरवाजा लगा सकते हैं